//***///////////////
ताल –शिवशक्ति
आज ताल नगर में राजेन्द्र मार्ग जावरा रोड़ स्थित गरीब गाढ़ोलिया बस्ती में जाकर गाड़ी लोहार, लोहार समाज,नाथ समाज के बच्चों एवं बुजुर्गों को शीतलहर से बचने के लिए युवा उद्योगपति समाजसेवी संजय सिसोदिया शत्रुंजय स्टील के सौजन्य से कम्बल व स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर पार्षद पवन मोदी,लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप मेड़तवाल, आदित्य सिसोदिया, राजेश परिहार सहित सेवा भावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री सिसोदिया ने बताया कि नगर के अंदर निवासरत एवं ताल नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी निवासरत गरीब परिवारों को भी ठंड से बचने हेतु कंबल एवं स्वेटर वितरित किए जाएंगे।इस कार्य के लिए सेवा भावी कार्यकर्ता नियुक्त कर दिए गए हैं एवं कंबल व स्वेटर उपलब्ध करा दिए हैं।