नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जनवरी 2025 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

विद्यार्थियों को जेईई, नीट एवं अन्‍य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने पीएमश्री नवोदय विद्यालय रामपुरा की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक ली

नीमच 01 जनवरी 2025, नवोदय विद्यालय के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को नियमित अध्‍यापन के साथ ही जेईई, नीट एवं अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएं। शिक्षा की गुणवत्‍ता पर विशेष फोकस करें। फीजिक्‍स, केमेस्‍ट्री, आईटी आदि लेब तैयार करवाएं और लेब में आवश्‍यक उपकरणों की व्‍यवस्‍था की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को पीएमश्री नवोदय विद्यालय रामपुरा में विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया एवं अन्‍य जिला अधिकारी एवं पालक प्रतिनिधि तथा विद्यालय का स्‍टाफ उपस्थित था।

बैठक में विद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाकात के लिए बाहर से आने वाले अभिभावकों, पालकों के लिए आंगतुक विश्रामालय निर्माण का प्राकंलन तैयार करवाने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए गए। बैठक में विद्यालय परिसर में पर्याप्‍त प्रकाश व्‍यवस्‍था के लिए एक हाई मास्‍क लगाने की सैद्धातिक स्‍वीकृति भी प्रदान की गई। साथ ही विद्यालय में जल शुद्धीकरण संयंत्र कम्‍प्‍युटर लैब के लिए 10 कम्‍प्‍यूटर क्रय करने, खेल मैदान के समतलीकरण, परिसर में पेवर ब्‍लॉक लगवाने, कार्यशालाओं की छत मरम्‍मत, पेड़ो की कटाई, छटाई करवाने की अनुमति प्रदान करने आदि बिंदुओं पर भी विस्‍तार से चर्चा की गई। अंत में प्राचार्य श्री नंदकिशोर पंवार ने विद्यालय परिवार की ओर से कलेक्‍टर को स्‍मृति चिन्‍ह भेट किया और समिति का आभार प्रदर्शन किया।

कलेक्‍टर ने विद्यालय परिसर में निर्मित मैथ्‍स एवं विज्ञान पार्क का अवलोकन कर, सराहना भी की।

===============

श्रीमद् भागवत श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है-गोविंद उपाध्याय
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का शंखनाद बघाना में कलश यात्रा से हुआ,

नीमच1 जनवरी (केबीसी न्यूज़) श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में जीवन जीने की कला सीखने के संस्कार मिलते हैं ।भागवत ज्ञान वैराग्य के कष्ट में जीवन को मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है। भागवत जीवन का दर्शन कराने वाला दर्पण है। पाप कर्मों की निवृत्ति भी भागवत कथा के श्रवण करने से होती है। जिस स्थान पर कथा होती है वह स्थान तीर्थ हो जाता है। बात यह बात राष्ट्रीय अटल गौरव पुरस्कार से सम्मानित भागवत आचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय नृसिंह मंदिर मनासा वालों ने कहीं। वे
अग्रवाल समाज बघाना एवं राधिका मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बघाना स्थित फतेह चौक गोपाल मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के प्रथम दिवस बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में प्रह्लाद आदि पार्षद गण की कथा श्रवण करने उपस्थित होते हैं। कथा से सांसारिक मोह का भ्रम दूर होता है। ब्रह्म हत्यारा, विश्वासघाती, सोने की चोरी करने वाला, शराबी और परस्त्री का गमण करने वाला व्यक्ति आदि पांच प्रकार के महापाप होते हैं।भागवत कथा श्रवण करें तो पापों से मुक्ति हो जाती है। गोपाल मंदिर में अर्चा विग्रह के रूप में भगवान विराजित है। भागवत भी भगवान के रूप में चर्चा विग्रह के रूप में विराजित हुई है। दोनों ही एक ही है। एक काआंखों से दर्शन किया जाता है। दूसरे का कानों से श्रवण किया जाता है। दोनों ही मार्गो से शरीर में प्रवेश होता है और जीवन में आनंद की अनुभूति है।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा
1 से 7 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक फतह चौक बघाना स्थित गोपाल मंदिर के प्रांगण में पंडित गोविंद उपाध्याय जी के श्री मुख से प्रवाहित होगी। भागवत कथा का शंखनाथ 1 जनवरी को अग्रवाल पंचायत भवन बघाना से सुबह 9.30 बजे भागवत पोथी पूजन आरती के बाद कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा बघाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से निकली । महिलाएं अमृत कलश शिरोधार्य किये सहभागी बनी। श्रद्धालु भक्त भगवत पोथी शिरोधार्य किए चल रहे थे। महिलाएं लोकगीत गाती चल रही थी।

=========

कलेक्‍टर ने किया रामपुरा में दिव्‍यांग शिविर का निरीक्षण

रामपुरा दिव्‍यांग शिविर में 200 से अधिक दिव्‍यांग लाभांवित

नीमच 01 जनवरी 2025, जनकल्‍याण अभियान के तहत सिविल अस्‍पताल रामपुरा में दिव्‍यांगजनों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए बुधवार को शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दिव्‍यांग प्रमाण पत्र, बस यात्रा प्रमाण पत्र के लिए कुल 242 दिव्‍यांगों का पंजीयन किया गया। शिविर में 144 पात्र दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। एवं 44 दिव्‍यांगों के नि:शुल्‍क बस यात्रा पास बनाकर प्रदान किए गए। शिविर में नाक, कान, गला से संबंधित 33 दिव्‍यांगों का भी स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया और दिव्‍यांगजनों को बस यात्रा पास एवं दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कलेक्टर ने दिव्‍यांग शिविर में विभिन्‍न स्‍टॉलों पर जाकर, चिकित्‍सकों से चर्चा की और दिव्‍यांगजनों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण की जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम एवं मेडिकल बोर्ड के चिकित्‍सगण एवं बडी संख्‍या में दिव्‍यांगजन तथा उनके परिजन उपस्थि‍त थे।

==================

कलेक्‍टर ने खिमला में ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्‍ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

नीमच 01 जनवरी 2025, नीमच जिले के गांधी सागर जलाशय से सटे खिमला ब्‍लॉक में लगभग 12 हजार करोड लागत से ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्‍ट का कार्य तेजी से जारी है। इस परियोजना के तहत गांधीसागर का जल एक बडे सम्‍पवेल में स्‍टोरेज कर उससे बिजली उत्‍पादित की जावेगी। इस प्रोजेक्‍ट की विशेषता यह है, कि इसमें पानी का पुर्न:उपयोग हो सकेगा और बिजली उत्‍पादन में पानी व्‍यर्थ नहीं बहेगा। इस प्रोजेक्‍ट का कार्य अक्‍टूबर 2025 तक पूरा कर बिजली का उत्‍पादन प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले की रामपुरा तहसील के खिमला ब्‍लॉक में 12 हजार करोड रूपये की लागत के ग्रीनको प्रोजेक्‍ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का मौके पर निरीक्षण कर जायजा लिया।

कलेक्‍टर ने प्रोजेक्‍ट इंजीनियर से प्रोजेक्‍ट के विभिन्‍न कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण कार्य से संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की। कलेक्‍टर के निरीक्षण दौरान बताया गया कि गांधीसागर के किनारे पानी को रोकने के लिए एक कापर डेम व सडक का निर्माण कार्य किया गया है। साथ ही पानी के स्‍टोरेज के लिए ही एक बडे वाटर डेम का निर्माण एवं टनल निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। इस परियोजना में लगभग दो हजार लोंगो, इंजीनियर्स एवं अन्‍य स्‍टाफ की टीम कार्य कर रही है। कलेक्‍टर ने ग्रीनको प्रोजक्‍ट के कार्य की प्रगति पर संतोष जताया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्री पवन बारिया, , सहायक संचालक श्री जगदीश मालवीय, तहसीलदार श्री मुकेश निगम तथा ग्रीनको प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंधक श्री अमित कुमार सोनी एवं ईंजीनियर्स एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}