आध्यात्ममंदसौर जिलासुवासरा

जिनको भगवान ने कलम में ताकत दी वे लोग कलम से लोगों का भला कर देना अवसर है- पं श्री नागर जी 

जिनको भगवान ने कलम में ताकत दी वे लोग कलम से लोगों का भला कर देना अवसर है- पं श्री नागर जी 


सुवासरा । तहसील मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर ग्राम किशोरपुरा की पावन धरती पर गणेश मगरा स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला पर कथा के तीसरे दिन कथा का रसपान करवाते हुए सरस्वती के वरद,पुत्र पंडित कमल किशोर नागर ने कहां की चाहे राजनेता हो या अधिकारी खाली आपके साइन से किसी गरीब के बच्चे का अगर भला हो तो कर देना चुकना मत, क्योंकि रिटायर्ड होने के बाद आपके साइन नहीं चलेंगे अवसर चला जाएगा।

हमने प्रत्यक्ष देखा है कहीं गरीब बेचारे भटकते रहते हैं समय पर काम नहीं होता है बड़ा दुख होता है

हमने फौजी भाई को कथा इसलिए दी देशभक्ति , में अपनी जान गंवाने के लिए फौजी भाई हर क्षण खड़ा रहता है हम फौजी भाई को प्रणाम करते हैं साधु से भी ज्यादा हम फौजी भाई का सम्मान करते हैं इसीलिए हमने आश्रम में फौजी भाई का स्थान बनाया है फौजी भाई सबसे बड़ा संत है फौजी भाई जब सरहद पर सेवा करने निकलते हैं तो उनके दर्द को मां-बाप धर्मपत्नी ही जानती है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर जाते हैं वह वो क्षण कितना कठिन होता है,,,,?

पंडित कमल किशोर जी नागर कथा कथा का रसपान करवाते हुए कहा कि मनुष्य जन्म ही श्रेष्ठ है इस योनि में ही मनुष्य को सभी चीजों का बोध होता है इसलिए अपना अंतिम मत बिगाड़ो भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा रखो।
तीसरे दिन अपार, जन समूह कथा श्रवण करने के लिए पहुंचा पंडाल छोटा पड़ गया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}