भगवान पार्श्ववनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव: नगर के मुख्य बाजार को रंग बिरंगी साज सजावट डेकोरेशन से दुल्हन कि तरह सजाया
//////////////////////
सीतामऊ नगर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जैन समाज के लोगो द्वारा नगर के मुख्य बाजार को रंग बिरंगी एवं साज सजावट डेकोरेशन से नगर को दुल्हन कि तरह सजाया गया ।
वही प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भक्ति भाव सहित कई धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चल रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार हरण सिरोही होंगे मंदिर का जीर्णोद्वार कर भव्य रूप प्रदान किया गया इस मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महोत्सव संकल्प जैन समाज में द्वारा बड़े ही उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है मंदिर परिसर से लेकर नगर में रंग बिरंगी विद्युत साज सजावट की गई जिससे नागर रंग बिरंगी सजावट से जगमगा उठा मुख्य कार्यक्रम जिनिंग फैक्ट्री में अभी नंदन स्वागत के नगर में होते हुवे बैनरो की झड़ीया लगाई गई जैन समाज इस आयोजन से महिला बच्चे एवं युवा बड़े ही अति उत्साहित देखे जा रहे हे इस महोत्सव के शुभ अवसर पर भगोर दरवाजे से लेकर महावीर चौक तक नगर में रंग बिरंगी झर्र्या लगाई गई एवं विद्युत डेकोरेशन भी किया गया जिससे नगर का मार्केट जगमगा उठा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अन्य समाज जनों ने भी बड़े ही उत्सव के साथ बैनर लगाकर सहभागिता निभाई गुरुवार को इस महोत्सव के शुभारंभ पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ वर घोड़ा निकाला गया।