अपराधमंदसौर जिलाशामगढ़
सरिया चोरी..पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

शामगढ़- दाल मिल कॉलोनी शामगढ़ से डेढ़ क्विंटल सरिया चोरी , प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे रहने वाले मेलखेड़ा निवासी हितेश कुमार धनोतिया के यहां से यह सरिया चोरी हुआ है , चोरी की जानकारी मिलने के बाद फरियादी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई , छोटी-मोटी चीज की चोरी होती है , परंतु सरिए जैसी बड़ी चीज को इतनी सघन बस्ती में से ले जाना चोरों के लिए संभव नहीं है , फिर भी चोरों ने ये दुस्साहस किया तो यह निश्चित रूप से जांच का विषय है
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है , सीसीटीवी कैमरे की जल्द से जल्द नगर को आवश्यकता है