समाचार मध्य प्रदेश नीमच 16 दिसंबर 2023
“विकसित भारत संकल्प यात्रा’’
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में आज से आरंभ होगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में आज यात्रा में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
नीमच : 15 दिसम्बर, 2023, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में आज 16 दिसम्बर से आरंभहो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आवश्यक दिशा-निर्देशदिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहितऔर जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख औरगरिमा के अनुरूप हो। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों औरसुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना कीपहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है।प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तकसमयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभवसाझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा काउद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा कासमापन गणतंत्र दिवस पर होगा।सभी जिलों में यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो:-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि"विकसित भारत संकल्प यात्रा" का सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिएपुख्ता तैयारी की जाएं, कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। यात्रा के सभी रूटों परजनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं। यह बात मुख्यमंत्री ने 15 दिसम्बर को सभीजिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद करते हुएकही। उन्होने कहा, कि अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यात्रा में शामिल हों और यात्राके उद्देश्य के अनुरूप सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिश्चितकरें।
बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को यात्रा से जोड़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिएसभी को प्रेरित करें:- मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 दिसम्बर को उज्जैन से आरंभ हो रही विकसितभारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। डॉ.यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ाजाएं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थजीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोबाइल वैन केजिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार करें और जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीयविधायक सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।
यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि कार्यों के लिये ड्रोन प्रदर्शन भी होगा:- ;विकसित भारतसंकल्प यात्रा" जनहितैषी योजनाओं पर केन्द्रित है। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिलेमें ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। यह वैन सभी नगरीय निकायोंमें भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेनेके लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकताके लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगतसफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए मेरी कहानी-मेरी जुबानी जैसेकार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किएजाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सेसंवाद कर सभी ग्राम पंचायतों को यात्रा में कव्हर करने के लिए अतिरिक्त आईईसी वेनउपलब्ध कराने का सुझाव दिया। विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू भी वर्चुअली मौजूद थे।नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियों क्रांफ्रेंसिंग में विधायक जावद एवं पूर्व मंत्रीश्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रसज्जन सिह चौहान सहित सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, श्री बीएस अर्गल एवं सभी सीएमओ भीउपस्थित थे।
==================
नीमच में चार परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसम्बर को होगी राज्य सेवा परीक्षा
नीमच 15 दिसम्बर 2023, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा,17 दिसम्बर 2023 को दो सत्रों में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजेतक जिला मुख्यालय नीमच पर आयोजित की जा रही है। नीमच जिले में कुल परीक्षार्थी 1304 है। परीक्षाकेन्द्र श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच पर 350, स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालयनीमच पर 204, शा.बालक उ.मा.वि.क्रमाक 02 पर 500 एवं एम.एल.बी.शा.कन्या उ.मा.वि.नीमच नगर पर 250परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हेतु उड़न दस्ते का गठन किया जाकर 4 दल बनाऐ गये है।संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया, कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा संबंधीमहत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गये है। परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लाएँ।परीक्षा कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक (रोल नंबर) की सीट पर ही बैठें। प्रवेश पत्र पर अंकित अनुक्रंमाक को हीओ.एमआर शीट के निर्धारित स्थान पर लिखे तथा संबंधित गोले को काले डॉट पेन से पूरा भरे। ओएमआरशीट में प्रश्न-पत्र के सेट के गोले को काले डॉट पेन से ध्यान से भरें, सेट का गोला न भरने पर या सही गोलान भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करें। ओ.एम.आर शीट में सहीउत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही पूरा भरे। ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षरअनिवार्यतः करें। ओ.एम.आर. शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी अपनी ओएम.आरशीट कक्ष के वीक्षक के हाथ में ही सौंपें एवं उनकी अनुमति पश्चात ही कक्ष छोड़े। परीक्षा में अनुशासनहीनतातथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आपको परीक्षाकक्ष से निष्कासित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वर्णित अनुशासनात्मक निर्देशों के तहत आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश-पत्र मेंउनके फोटो तथा हस्ताक्षरस्पष्ट नहीं है या अनुपलब्ध है अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, ऐसे आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें- अपनेऑनलाइन प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करे तथा फोटोआबंटित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से प्रमाणित कराएँ। अपने फोटो की एक प्रति साथ ले जाएँ, उक्त फोटो के पीछेअपना नाम, आवेदन-पत्र क्रमांक एवं रोल नंबर अंकित करें। अपने साथ अपने आवेदन पत्र की रसीद की प्रति(जो आवेदन-पत्र जमा करते समय प्राप्त हुई थी) साथ ले जाएँ तथा मांगे जाने पर वीक्षक को प्रस्तुत करें।परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएँ:- परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरण, मोबाइल, पेजर तथा केलक्यूलेटरआदि का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पलव सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों कोबाँधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट,धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। ध्यान रखें सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि मेंपहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बैंधे धागे, कलावा, रक्षासूत्र, तावीज आदि की सूक्ष्मता सेपरीक्षण व तलाशी ली जाएगी। अत्यावश्यक होने पर ही पहन कर आएँ।
=======================
पुरातत्व स्मारक विषय पर निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
नीमच 15 दिसम्बर 2023, पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश मेंविश्व धरोहर सप्ताह के तहत 19 से 25 नवंबर 2023 तक राज्य के संग्रहालयों और स्मारकों मेंआकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी क्रम में 18-30 वर्ष के युवाओं के लिए एकआनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता काभी आयोजन किया जा रहा है। दोनोंप्रतियोगिताएं पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालयसंचालनालय मध्य प्रदेश के राज्य पुरातत्व स्मारक के साथ प्रदेश की पुरातत्व धरोहर, प्राचीनचित्रों व प्रदेश पुरातत्व से जुड़े महत्व पर समग्रता लिए हुए, विषय पर आयोजित की जा रही है।इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अंतिम दिनांक में बदलाव किया गया है। अबऑनलाइन प्रकिया के तहत आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक किए जा सकेंगे। जबकि इसकेपरिणाम 5 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में शीर्ष 3 स्थान हांसिल करने पर विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजाररुपये एवं 3 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा शीर्ष 10 उम्मीदवारों मेंसे अन्य 7 प्रतिभागियों को प्रत्येक को 1,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सबमिशनकी अंतिम तिथियां-निबंध लेखन प्रतियोगिता–31 दिसंबर 2023, चित्रकला प्रतियोगिता-31 दिसंबर2023 है। प्रतियोगिता में भाग लेने केलिए, https://archaeology.mp.gov.in/ पर वेबसाईड देखीजा सकती है।
=================