===================
१४ डिसेंबर २०२३ को, समाज सेवी तथा “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” स्लोगन देने वाले एवं “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” स्लोगन के साथ वृक्ष रोपण शुरू करके विश्व भर से लोगों को इस महत कार्य मे जुड़वाने वाले समाज सेवी श्री राघब चन्द्र नाथ महाशय को एनवायरनमेंट पीपल वॉरियर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
श्री राघब चन्द्र नाथ महाशय को एनवायरनमेंट पीपल वॉरियर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से उत्तर प्रदेश के र. पीपल मैन फाउंडेशन ने सम्मानित किया।