रिश्वत लेते बिज निगम की निरीक्षक गिरफ्तार

=======================
सिवनी- यहां बीज निगम में पदस्थ सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को बीज निर्माण करने वाली एक सहकारी संस्था के अध्यक्ष से 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया गया।सिवनी के बीज निगम में पदस्थ सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान ने तान्या बीज उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चंद्रवंशी से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। ये रकम संस्था द्वारा तैयार किए गए बीज के सर्टिफिकेशन टैग जारी करने के एवज में मांगी थी। बाद में सौदा 20 हजार रूपए पर तय हुआ, लेकिन शिवनाथ ने इसकी जानकारी लोकायुक्त पुलिस जबलपुर को दे दी। मंगलवार को जैसे ही शिवनाथ ने तृष्णा के दफ्तर में जाकर उसे घूस की राशि दी, वैसे ही पास मौजूद लोकायुक्त पुलिस बल ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने तृष्णा को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।