खबर प्रकाशित करने के मामले में पत्रकार को मिली धमकी, कार्रवाई को लेकर दिया ज्ञापन

खबर प्रकाशित करने के मामले में पत्रकार को मिली धमकी, कार्रवाई को लेकर दिया ज्ञापन
मंदसौर। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारों कि सुरक्षा के अभाव में आए दिन जान से मारने कि धमकियां मिल रही हैं। पूर्व में भी एक नीमच जिले के पत्रकार को जान से मारने की धमकी दिए गई थी। आए दिन पत्रकारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के पत्रकार रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत को एक खबर प्रकाशित करने के मामले में फोन पर धमकी दी गई है।
पत्रकार द्वारा महिला यात्रियों को धूप में बैठकर बसों का करना पड़ रहा है इंतजार के मामले में खबर प्रकाशित की गई थी। जिसको लेकर पत्रकार द्वारा नारायणगढ़ थाने पर आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया कि रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 60 साल निवासी नारायणगढ की होकर SBCN टाईम्स का रिपोर्टर हुं। दिनांक 21/02/25 को मेरे द्वारा बस स्टेण्ड नारायणगढ पर यात्री प्रतिक्षालय के अभाव मे महिला यात्रीगण धुप मे परेशान होने के सम्बन्ध मे विडीयो बनाया गया था। बाद कल दिनांक 22/02/25 को मुझे फोन आया और बोला कि मै रवि बैरागी बोल रहा हुं। कल तुमने मेरी दुकान का विडीयो क्यो बनाया था। तो मैने उसको बोला कि मैने तो जो महिला यात्री धुप धुप मे परेशान हो रही थी। उसके लिये यात्री प्रतिक्षालय के सम्बन्ध मे विडीयो बनाया था। तो रवि मेरे साथ गाली गुफ्तार करने लगा। और बोलने लगा कि मैं तुमको गायब करवा दूंगा। तुम्हारा पता भी नही चलेगा। आवेदन पेश करता हु कार्यवाही की जावे।
पत्रकारों को मिल रही आए दिन धमकियों को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में काफी आक्रोश है। कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया इस मौके पर सभी क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित थे।