मैहरमध्यप्रदेश
खुले में एवं बगैर लाइसेंस अब नही चलेगी मांस की दुकान : मैहर पुलिस

======================
CM के आदेश के पालन में दी गई समझाइश
मैहर। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद मैहर पुलिस हरकत में आ गई है। मांस की जो दुकानें खुले स्थान में लगती है उनको लाइसेंस प्रप्ति के समय बताए गए दिशा निर्देशों के पालन एवं अनुज्ञप्ति अनुरूप दुकान लगाने के सबन्ध में नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक, थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्ववेदी, थाना प्रभारी बदेरा अरुण सोनी, थाना प्रभारी अमदरा टीकाराम कुर्मी ने पुलिस बल के साथ द्वारा आवश्क दिशा निर्देश दिए गए एवं भविष्य में कार्यवाही के लिए चेताया गया।