मंदसौरमध्यप्रदेश

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में बड़ा कदम, मंदसौर की महिला उद्यमी को मिली नई उड़ान

/////////////////////////////////////////////////

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला उद्यमी श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार को आशय पत्र प्रदान किया

मंदसौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज भोपाल के होटल ताज पैलेस में 13 अक्टूबर सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय समर्थ एमएसएमई विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम में मंदसौर जिले की महिला उद्यमी श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार को औद्योगिक इकाई स्थापना के लिए आशय पत्र प्रदान किया गया।

महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर ने बताया कि श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार की इकाई मेसर्स मारूतिनंदन इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र गरोठ में स्थापित की जा रही है। यह इकाई भूखण्ड क्रमांक बी-231, कुल क्षेत्रफल 1500 वर्गमीटर पर पीवीसी पाइप निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित है। इस इकाई के लिए आवेदन सितंबर माह में एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया था।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्यभर के नवाचारशील एवं प्रगतिशील उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री चेतन्य कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।यह उपलब्धि न केवल श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार जैसी महिला उद्यमियों के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि जिले में औद्योगिक विकास एवं “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}