शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने गुरुजनों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर चरण छूकर आशीर्वाद लिया
*****************************
कुचडौद। शिक्षक दिवस के अवसर पर गांव के पीएम श्री शा उमावि कुचड़ोद में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों गुरुजनों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं चरण छूकर आशीर्वाद लिया इस दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपस्थित विद्यार्थियों ने शिक्षक के महत्व के बारे में वर्णन किया शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया बचपन की शिक्षा बुढ़ापे तक काम आती है शिक्षकों के द्वारा बताए गए मार्ग पर जो विद्यार्थी शिष्य चलता है वह कभी भी पीछे नहीं रहता संकुल प्राचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बालक बालिकाओं को अच्छे मार्ग पर चलना चाहिए सदा सत्य बोलना माता-पिता की आज्ञा का पालन करना बुरे कार्यों मांस मदिरा बीडी सिगरेट गुटका तंबाकू से दूर रहना अगर इनका पालन कर लिया तो वह शिष्य कभी पीछे नहीं रहेगा।
शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल प्राचार्य जी एस सूर्यवंशी वर्दी चंद्र परिहार शोभना परिहार रामलाल राठौर शहनाज अंसारी भंवरलाल सोलंकी अर्जुन प्रजापत नीतू बैरागी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।