कार्यवाहीमंदसौर जिलाशामगढ़

लाखो के गबन के मामले में नगर परिषद के दो कर्मचारी हुए निलंबित होगी एफआईआर

 

शामगढ- नगर परिषद में परिषद के कर्मचारियो द्वारा लाखो के गबन का मामला सामने आया है जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के दो कर्मचारी आस्था त्रिवेदी एवं नरेंद्र उर्फ श्याम सेठिया को पेयजल राशि में गबन के आरोप में निलंबित किये गए है एवं उन पर एफआईआर की भी की जाएगी

नगर परिषद के कर्मचारियों के जलकर राशि मे गबन करने से लाखों का नुकसान हुआ है। जिसमें निकाय के कर्मचारी आस्था त्रिवेदी सहायक ग्रेड 03 एवं नरेन्द्र उर्फ श्याम सेठिया स्थायीकर्मी द्वारा जलकर की राशि विगत 3वर्षों से प्रतिदिन आधि राशि अपने जेब में रखी गई एवं आधी राशि जमा की गई है। हमारी नगर की जनता सभी टेक्स समय पर जमा करती आ रही है। जब हमें जलकर में वसुली कम दिखी तब हमने जाँच करवाई जांच मे गबन पकड़ में आया श्रीमति आस्था त्रेवेदी द्वारा रू 957479 (नो लाख सतावन हजार चार सो उन्यास) रु तथा नरेन्द्र उर्फ श्याम सेठिया द्वारा 712280 (सात लाख बराह हजार दो सो अस्सी) रू का गबन सामने आया। इस गबन की राशि जमा किये जाने हेतु कई बार संबंधित को सूचना पत्र जारी किये परंतु इनके द्वारा आज तक राशि जमा नही की गई अपराध साबित होने पर नगर परिषद इनके विरूध वेधानिक कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवा रही है सीएमओ सुरेश यादव नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल जोशी भाजपा नेता नरेंद्र यादव पार्षद दिलीप वधवा फारुख मेव पार्षद दीपक जांगड़े नगर वासी सुरेश चौधरी शिव जी धनोतिया सर सुरेंद्र सेठिया दिलीप प्रजापति सहित अन्य नपा कर्मचारी पत्रकारगण उपस्थित रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव की शपथ विधि के कार्यक्रम को भी नपा कर्मचारी नगर वासियों एवं पत्रकार गणों ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से टीवी स्क्रीन पर देखा कार्यक्रम के पश्चात सभी का सल्पआहार नपा कार्यालय पर रखा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}