स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
05 सितंबर को जिले के आयुष केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मंदसौर।05 सितम्बर 2024 गुरुवार को आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला मंदसौर जिले के 24 हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बैहपुर लूनाहेड़ा रेवास देवड़ा कैथुली सेजपुरिया अफजलपुर करजू चचावदा पठारी ढाबला भगोर अभिनंदन नगर मंदसौर कुचड़ौद तितरोद महुआ सेमलिया हीरा पिपलिया कराडिया सेमली गोवर्धनपुरा बोरखेड़ी बाजखेड़ी दुधाखेड़ी आयुष पर “वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमें विशेष रूप से वृद्ध लोगो की
रोग परीक्षा एवम उपचार परामर्श दिया जाकर निशुल्क औषधि वितरण किया जायगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया द्वारा अपील की गई हैं कि समस्त नागरिक एवम विशेष रूप से वृद्ध जन, अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सा शिविर का लाभ लेकर आयोजन को सफल बनाएं।