विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
///////////////////////////////////
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में आज दिनांक 01 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने अपने बीज वक्तव्य में बताया कि एड्स के प्रति हम सभी को जागरूक करना चाहिए हमें अपने परिवार, रिश्तेदार एवं समाज के लोगों को एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की एड्स की थीम ‘समुदायों को नेतृत्व करने दें।’ को ध्यान में रखकर एड्स के साथ जी रहे लोगों को नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए उन्हें प्रोत्साहित एवं प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों में डॉक्टर दरबार सिंह एवं श्री नवीन शर्मा ने संक्षिप्त उद्बोधन में एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में श्री अनिल सेन द्वारा एड्स के बारे में सारगर्भित एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी कभी भी एड्स की जांच मुफ्त करवा सकता है। अध्यक्षीय उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो. नंदकिशोर द्वारा द्वारा दिया गया।
आभार प्रो. मनोज सोनगरा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा का प्रसारण और संचालन का कार्य प्रो. अशोक मोर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. प्रकाश परमार, सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।