नए रूप में सक्रिय हुई लियाकत गैंग….!

जिले के अधिकांश थाने हुए फिक्स,भगवान पशुपतिनाथ से लेकर बाबा महांकाल तक चढ़ावा चढ़ाने का दावा कर रहे लियाकत गैंग के गुर्गे…
पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद कप्तान ने दिखाई थी सख़्ती,नाम बदलकर नए रूप में विस्थापित होने लगी लियाकत गैंग…!!
बलवंत भट्ट
मंदसौर :- पिछले कई सालों से जिले तस्करी के बादशाह कहे जाने वाली लियाकत गैंग फिर जिले में सक्रिय हो गई है। अबकी बार नए लोगो ने इस पूरी गैंग को विस्थापित करवाने का जिम्मा संभाला है जो लियाकत का नाम लिए बिना स्थानीय तस्करों सहित प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सेटलमेंट देख रहे है। पिछले वर्ष लियाकत को गिरफ्तार करने गए पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद पुलिस कप्तान ने इस गैंग पर सख्ती दिखाई थी और पूरे जिले भर में विस्थापित हुए लियाकत गैंग के रैकेट को नस्तनाबूत कर दिया था। जिले का सुवासरा,सीतामऊ,अफजपुर,नाहरगढ़, शामगढ़ थाना क्षेत्र इस गैंग का मुख्य कार्यक्षेत्र है,जिसका संचालन सीतामऊ ओर सुवासरा से बैठकर किया जाता है। लियाकत गैंग के तस्कर भगवान पशुपतिनाथ से लेकर भगवान महांकाल तक चढ़ावा चढ़ाने का दावा कर रहे है ताकी स्थानीय स्तर पर तस्करों का भरोसा वापिस पाया जा सके और पुनः पूरे रैकेट को पूर्व की तरह विस्थापित किया जा सके। लियाकत गैंग मंदसौर जिले से बड़े स्तर पर मादक प्रदार्थ को एकत्रित कर राजस्थान में एकत्रित करती है ओर वहा से अन्य जगह सम्प्लॉय किया जाता है। पूर्व में भी लियाकत गैंग को विस्थापित करने में कई पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई थी,वाहनों की पायलेटिंग से लेकर अधिकारियों से बातचीत करवाने का जिम्मा भी खाखी से जुड़े लोगों ने ही उठाया था जिसका परिणाम पुलिस अधिकारियों पर हमले के रूप में मिला ओर खाखी की छवि भी जमकर धूलित हुई थी बाद में पुलिस कप्तान ने स्वयं सख्ती दिखाकर पूरे रैकेट को नस्तनाबूत करवाया था,अब वापिस सक्रिय हुई लियाकत गैंग पर अधिकारियों को सख्ती दिखाने की जरूरत है ताकी लियाकत गेंग द्वारा किये जा रहे दावों पर भी विराम लग सके और मादक प्रदार्थ की बड़े स्तर पर हो रही तस्करी को भी रोका जा सके।