
समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश
मनोज जोशी
बडा़वदा / रतलाम। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी रतलाम नगर में बिकने वाले आरओ वॉटर की जांच कर रिपोर्ट दे। उक्त निर्देश समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी को दिए। मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत आधिकाधिक संख्या में नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। शहरी विकास, पिछड़ा वर्ग, परिवहन, खनिज तथा ग्रामीण विकास विभागों को निर्देशित किया कि उनके पास ज्यादा संख्या में पेंडेंसी होने के कारण एक सप्ताह में आधिकाधिक संख्या में शिकायतों का निराकरण करें। नल जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के ग्राम सेमलिया में नल जल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, पाइप लाइन टेस्टिंग की जा रही है।
जिला कार्यालय में ई-ऑफिस परियोजना क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई। जिला एनआईसी ऑफिसर को निर्देशित किया कि जिला कार्यालय के संबंधित स्टाफ को आवश्यक ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए। बताया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त जिला कार्यालय में 31 मार्च तक ई-ऑफिस कार्य प्रणाली लागू करने के निर्देश जारी हुए हैं, इसके लिए जिला स्तरीय कार्यालय में कार्यरत सभी शासकीय सेवकों की नाम आधारित शासकीय ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से बनाई जाना है। शेष विभागों को निर्देशित किया गया कि वह अपने शासकीय ईमेल आईडी के लिए शीघ्र जानकारी प्रेषित करें। यदि पहले से ईमेल आईडी निर्मित है तो वह आईडी एक्टिव है यह सुनिश्चित किया जाए।