समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 अगस्त 2024

============
उप तहसील कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया
संजीत- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उप तहसील कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई इस अवसर नायब तहसीलदार अभीषेक चौरसिया पटवारी विमल परिहार कौटवार मुकेश मालवीय दिलीप सूर्यवंशी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे उप तहसील कार्यालय परिसर 200 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया है
============
औद्योगिक क्षेत्र गरोठ में वृक्षारोपण किया
गरोठ : एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र गरोठ में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, औद्योगिक संघ के सदस्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण मौजूद थे।
======
मन्दसौर। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा रतलाम में दिनांक 25 अगस्त 2024 से 3 सितम्बर 2024 तक मध्य प्रदेश सीनियर बॉयज चैम्पियनशिप की स्पर्धा आयोजित की जाएगी । इसके लिए मंदसौर ज़िले की टीम का चयन किया जाना है । जिसके लिए इस शनिवार 10 अगस्त को शाम को 5:00 बजे फुटबॉल टीम के चयन हेतु ट्रायल्स रखा गया है, जो भी खिलाड़ी मंदसौर की फुटबॉल टीम में खेलने के इच्छुक है वो 10 अगस्त, शनिवार को शाम को 5:00 बजे पी. जी. कॉलेज ग्राउंड, मंदसौर में ट्रायल्स के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
यह निर्णय मंदसौर जिला फुटबॉल संघ की बैठक में लिया गया। जिला फुटबॉल संघ सचिव श्री विपिन शर्मा ने बताया की ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अलग अलग मानदंडों पर परखा जाएगा और उसके बाद संभावित 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की जाएगी और उनका प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन 20 खिलाड़ियों में से मंदसौर की फुटबॉल टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो की रतलाम में होने वाली सीनियर बॉयज चैंपियनशिप में मंदसौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ट्रायल मैं पूरे मंदसौर जिले से कोई भी खिलाड़ी ट्रायल के लिए आ सकता है। जो भी खिलाड़ी ट्रायल्स के लिए उपस्थित होंगे, उन्ही में से टीम का चयन किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को पूरी फुटबॉल किट में ट्रायल्स के लिए आना होगा अन्यथा उनको ट्रायल्स में भाग लेने नही दिया जाएगा।
बैठक में संघ अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुर्जर, राजेश चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, गोपाल तनान, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, कु. दीप्ति बैरागी, दीपक शर्मा, कमल कंडारे, गोरधन सिंह चौहान, मेहमूद खान, अनिल सुरा, सूरज ग्वाला, अंकित मंडोवरा, वसीम खान, मुकेश हिवे तथा अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
========
कहा वह कर दिखाया
शामगढ़- अपराधियों पर तीसरी आंख रखेगी नजर , नगर में सुरक्षा की दृष्टि से एंट्री गेट, संवेदनशील स्थानों , विभिन्न प्रमुख मार्गो पर अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है , जिसका विधिवत शुभारंभ 13 अगस्त को होगा , जिसका संचालन का प्रमुख केंद्र नगर परिषद कार्यालय एवं पुलिस थाना परिसर पर रहेगा , नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के कार्यकाल की धरातल पर एक और बड़ी उपलब्धि
===============
सीतामऊ क्षेत्र में मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला मंदसौर के थाना सीतामऊ के अंतर्गत सताखेड़ी गाँव के पास मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 08-08-2024 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक पप्पू दाँगी एवं पायलट मनीष बिलोदिया ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कालू तेली पिता गणेश तेली उम्र 35 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा राजस्थान मोटर साईकिल से गिरकर घायल हो गया था। डायल-112/100 स्टाफ ने घायल हुए व्यक्ति को एफ़.आर. व्ही वाहन से ले जाकर सीतामऊ अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है ।
========================
मंदसोर पुलिस की कार्यवाही, थाना नई आबादी पुलिस ने ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
मंदसौर – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गयाजिसके तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा श्री गोतम सोंलकी, अति० पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है जिसमे 2000 रुपये के ईनामी फरार आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है। आरोपी थाना नई आबादी मंदसौर के अपराध क्र 65/2023 धारा 8/15.29.25 एनडीपीएस एक्ट के अपराध मे घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
गिर आरोपी का नाम अशोक पिता पेमाराम विश्नोई उम्र 23 निवासी ग्राम कोसाना थाना पीपाड जिला जोधपुर राजस्थान
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, प्रआर 627 मुकेश पड्या प्रआर 456 तरुण देवडा एफआरव्ही चालक प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा।
============
जमीनी विवाद को लेकर दो पंक्षो में चंले लाठी डंडे
शामगढ़-गाँव कुरावन में जमीनी विवाद को लेकर दो पंक्षो में चंले लाठी डंडे, 3/4 व्यक्ति घायलों को सिविल अस्पताल शामगढ़ लाया गया।
कुरावन मे दो पक्षो के बिच झगडा, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात सूत्रों से मिली,जानकारी
शामगढ पुलिस ने मोके पर 5/6बाईक जप्त की-झगडे मे घायल 3/4 व्यक्ति शामगढ सिविल हास्पिटल पहुचाया।
============
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। त्यौहारों पर आमजनों को शुद्ध एवं ताजी खाद्य सामाग्री मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 8 अगस्त गुरूवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के चार संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 8 अगस्त गुरूवार को कार्यवाही के दौरान लक्ष्मी सुपर बाजार से घी, अमृत होटल दलौदा से मावा बर्फी, माधव होटल दलौदा सें केषर बर्फी और खेतेष्वर बिकानेर स्वीट्स दलौदा से मिल्क कैक के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
=============
छात्र छात्राएं भी तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे
=============
हाथकरघा उद्योग में बनी सामग्री आकर्षक और गुणवत्तापूर्ण होती है- शर्मिला बसेर
इनरव्हील क्लब ने राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर बुनकरों का उत्साहवर्धन किया
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने बताया कि तेजी से आ रहे बदलावों के बावजूद, कला एवं करघा परंपराएं कलाकारों और शिल्पकारों की कई पीढ़ियों के सतत प्रयासों के कारण अब तक जीवित है। मंदसौर के समीपस्थ ग्राम खिलचीपुरा में काफी वर्षों से हाथ करघा उद्योग संचालित है जिससे अनेक महिलाओं को रोजगार प्राप्त होता है। हाथों से बनाई गई बेडशीट्स, कम्बल आदि निर्मित सामान आकर्षक होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण होते है। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में यह उद्योग धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। हमारा फर्ज है कि हथकरघा उद्योग को पुनर्र्जीवित करने के लिए कदम उठाए, हम इनसे सामग्री लेकर इनका उत्साहवर्धन करे जिससे इस उद्योग के माध्यम से बुनकरों का रोजगार जारी रहे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर के साथ सचिव सोनिया खिमेसरा, पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा सहित क्लब सदस्याएं भी उपस्थित रहकर कारीगरों का उत्साह वर्धन किया।
आशुतोष बालाजी महादेव से पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी
यह कावड़ा यात्रा स्नेह नगर से आशुतोष बालाजी महादेव, अमलेश्वराय बालाजी महादेव नारायण नगर होते हुवे कैलाश गुप्ता पायल मेडिकल के यहाँ से सीधे इंद्रा कालोनी की बीच वाली गली से पद्मावती रिसोर्ट गीताभवन अण्डरब्रिज से जैन कालोनी के नए बने रोड़ से नगर भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी के घर के सामने होते हुवे मन्दसौर के विधायक श्री विपिन जैन के कार्यालय के सामने होते हुवे बैंक आफ इंडिया पोस्ट ऑफिस रोड़, बीपीएल चौराहा से गाँधीचौराहा, बस स्टैंड बड़े बालाजी, घण्टाघर प्रतापगढ़ पुलिया से दोपहर 1.45 बजे भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुँचेगी वहां 2 बजे दर्शन कर वापसी द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर पर समापन कर विसर्जन किया जावेगा।
इस कावड़ यात्रा में स्नेह नगर , नारायण नगर, राजीव कालोनी ,पंचवटी, नवकार गोल्ड, नवकार सिल्वर, सूर्यांश परिसर, मोहनश्री अभिनन्दन ,अग्रसेन कालोनी, इंद्रा कालोनी की तीनों गली के निवासरत भक्त महिलाओं एवं पुरुष सम्मिलित हांेगे। महिला भक्त मित्र मण्डी ने तीसरे वर्ष की कावड़ यात्रा में पधारकर कावड़ यात्रा का मान सम्मान बढ़ावे और पशुपतिनाथ महादेव के पवित्र सावन मास में दर्शन लाभ लेवे ।
इस दौरान कोई भी भक्त श्रद्धालु व्यक्ति विशेष ग्रुप सगठन यदि कावड़ियों का सत्कार स्वागत जलपान या स्वल्पाहार करना चाहते है तो पूर्व में दिए गए मोबाइल दव 9406640235 पर अवगत करा देवे । ताकि आपके भाव श्रद्धा का मान रख सके । निर्धारित रूट की जनता से अपील की जाती है कि इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करे । यह जानकारी मंदिर के प्रचार प्रसार मंत्री किरण शर्मा व सेवक एस एल शर्मा ने दी।

इस अवसर पर जेल अधिकारी पी के सिंग ने इनरव्हील शक्ति क्लब के महिला कैदियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिला कैदी भी हमारे समाज का ही हिस्सा है। उनको भी मुस्कुराने का हक है और जो अवसर या माध्यम बने हैं इनकी मुस्कान का उनको उपजेल प्रशासन धन्यवाद और शुभकामनाएं देता है।
इनरव्हील शक्ति क्लब की अध्यक्ष रत्ना बसेर ने बताया कि उनके क्लब का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है और इस तरह के प्रकल्प लगातार जारी रहेंगे।
इस अवसर पर जिला उप जेल के आर.के. विश्वकर्मा इनरव्हील शक्ति की उपाध्यक्ष विशाखा पारीक, एडिटर विनीता सिंघवी, संचालक नेहा भंडारी आदि मौजूद थे। आभार क्लब सचिव संगीता जैन ने माना।
जेएसजी संगिनी ने समय का सदुपयोग विषय पर सेमिनार आयोजित किया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. आरती पाड़लिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले अपने माता-पिता व शिक्षकों का अनुसरण करना चाहिए। उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले मार्गदर्शन को भी आत्मसात करना चाहिए। इसका लाभ आपको हमेशा मिलेगा। क्लास रूम में मिलने वाले हर कार्य को समय पर करें। सभी शिक्षकों की बात मानकर ही आप अपने जिंदगी में सफल हो सकते है। आपने कहा कि टाइम मैनेजमेंट का सबसे अच्छा तरीका है कि आप रूटीन का टाइम टेबल बना लें और उसका पालन करें। आपने कहा कि मोबाइल, टी.वी. का जितना कम उपयोग करेंगे उतना ही आप दूसरों कार्यों के लिये समय निकाल सकेंगे। आपने बच्चों को समय का कैसे सदुपयोग किया जाए तनाव से कैसे दूर रहा जाए हमारे लिए क्या इंपॉर्टेंट है और क्या नोट इंर्पाेटेंट है बताया साथ ही बच्चों को इन्वेस्टमेंट छोटी सी उमर से कैसे करना चाहिए व सेविंग कैसे करना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी दी। डॉ. पाड़लिया ने बताया कि खेलकूद में भी हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खेल खेल में धर्म कैसे किया जाए तथा जैन मंदिर जाने हेतु प्रेरित किया।
अध्यक्ष रक्षा कियावत ने बच्चों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अच्छे संस्कार अच्छा संसार टॉपिक पर स्कूल में जाकर वाद विवाद प्रतियोगिता भी रखी व साथ में ड्राइंग कंपटीशन भी कार्रवाई।
कार्यक्रम जेएसजी संगिनी कन्वीनर रेखा रातडिया, संस्थापक अध्यक्ष अनीता बाफना, पूर्व अध्यक्ष विनीत सिंघवी, अंजू मेहता, मीना गोदावत, रजनी पंचोली, मीनल कुदार, अंजलि गर्ग, शिल्पा दुग्गड़, निकिता दोषी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सचिव अंजली मेहता ने माना।