समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 14 जनवरी 2023

राष्ट्रीय संत श्री कमलमुनि कमलेश के आज प्रवचन कुंचड़ौद में
सफलता की कहानी
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से बहुत खुश है किसान अमृतराम
मंदसौर 14 जनवरी 23/ प्रदेश सरकार द्वारा किसानो की आय दोगुना करनें तथा कृषि संबंधी कार्यो के लिए समय पर राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का संचालन किया जा रहा है। अमृतराम पिता गणेश राम निवासी अफजलपुर के पास 4 हेक्टेयर जमीन है वे पुस्तैनी रूप से खेती करते आ रहे है। ये गेहूं, चना, सोयाबीन लहसुन की फसल उगाते हैं। उन्होंने बताया कि खेती में कई अवसरों पर संसाधनों जैसे खाद, बीज, सिंचाई, कीटनाशक आदि कार्यो के लिए पैसो की आवश्यकता रहती हैं। जिसकी पूर्ति पूर्व में ब्याज में ऋण लेकर करनी पडती थी। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से 4 हजार रूपये कुल 10 हजार रूपये की राशि मिलने से इन आवश्यकताओ की पूर्ति हो जाती है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम किसानो के लिए सोचा तथा मदद की इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है।
=====================
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 16 से 20 जनवरी तक
मंदसौर 14 जनवरी 23/ जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार यूवाओं को रोजगार से जोड़ने के उदेश्य से जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिले में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। यह मेला जनपद पंचायत परिसर में आयोजित होगा। रोजगार मेला मल्हारगढ में 16 जनवरी, सीतामऊ में 17 जनवरी, गरोठ में 18 जनवरी, भानपुरा में 19 जनवरी एवं मंदसौर में 20 जनवरी 2023 को आयोजित होगा।
====================
माटी शिल्पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन
मंदसौर 14 जनवरी 23/ सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्प कारीगर, माटी शिल्प से संबंद्ध स्व-सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्त सुविधाओं का लाभ उपलब्ध होगा इसके साथ ही उनके उत्पाद विक्रय में आने वाली समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी। माटी शिल्प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्क किया जावेगा।
====================
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक करें
मंदसौर 14 जनवरी 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यायल चयन परीक्षा 2023 कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते है। परीक्षा के लिए 2022 में कक्षा 5वीं में अध्ययननत जिले के छात्र-छात्रायें अपना आवदेन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवदेन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यायल लदूना जिला मंदसौर से संपर्क करें।
========================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 14 जनवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=======================
पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 14 जनवरी 23/ पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कण्डिका 5(2) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी तलाबपिपल्या तहसील मल्हारगढ़ के प्रहलाद की पानी में डूबने से मृत्यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
========================
वाणिज्यिक कर विभाग का विशेष वसूली अभियान
बकायादारों से निरंतर सम्पर्क कर नगद वसूली की कार्रवाई जारी
मंदसौर 14 जनवरी 23/ वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा पुराने अधिनियमों वेट, केन्द्रीय विक्रय कर, प्रवेश कर आदि से संबंधित बकाया राशि वसूल करने के लिये विशेष वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अधिक से अधिक नगद वसूली किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नगद वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वसूली योग्य बकायादारों की सूचियां वृत्त स्तर पर गठित वसूली दलों को उपलब्ध करायी गयी है। वसूली दलों द्वारा बकायादारों से निरंतर सम्पर्क कर अधिक से अधिक नगद वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
वसूली अधिकारियों के विशेष प्रयासों से माह दिसम्बर 2022 तक में नगद वसूली 146 करोड़ 31 लाख की गई जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के माह दिसम्बर, 2021 तक कुल नगद वसूली राशि रू. 52 करोड़ 62 लाख थी। इस प्रकार नगद वसूली 178 प्रतिशत ज्यादा की गई है। वृत्तवार टॉप 20 वसूली योग्य बकायादारों का चिन्हांकन सितम्बर, 2022 में किया जाकर, इन बकायादारों से बकाया राशि प्राथमिकता के आधार पर वसूल की जा रही है।
वाणिज्यिक कर आयुक्त श्री लोकेश कुमार जाटव ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संभागीय उपायुक्तों एवं वृत्त प्रभारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये हैं।
कर निर्धारण प्रकरणों में मांग पत्र निर्वाह के 30 दिवस के अंदर यदि मांग की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो मांग पत्र जारी करने वाले अधिकारी द्वारा राजस्व वसूली प्रमाण-पत्र (आर.आर.सी.) जारी किया जाता है। जिन कर निर्धारण आदेशों में अतिरिक्त मांग सृजित की गई है, उनकी तामीली कराकर शत-प्रतिशत आर.आर.सी. जारी किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है।
भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 146 एवं 147 के प्रावधानों के तहत मांग पत्र जारी किये जाने एवं चल-अचल संपत्ति की कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही किए जाने के प्रावधानों के तहत वसूली अधिकारियों द्वारा ऐसे बकायादारों, जिनके व्यवसाय बंद हैं, इससे संबंधित व्यक्तियों (फर्म मालिक/ भागीदार/संचालकों आदि) की चल-अचल सम्पत्तियों की खोज कर कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। संभाग स्तर पर इस कार्य की मॉनिटरिंग प्रभारी संभागीय उपायुक्तों द्वारा की जा रही है।
मध्यप्रदेश वेट अधिनियम, 2002 की धारा-28(1) सहपठित वेट नियम, 46 के अंतर्गत बैंक एवं देनदारों को निर्धारित प्ररूप-36 जारी कर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। अभी तक लगभग 135 बकायादारों के बैंक खाते अवरूद्ध किए गए हैं।
अपीलीय प्राधिकारी (उपायुक्त) स्तर पर जिन अपील प्रकरणों में 50 लाख से ज्यादा कर/शास्ति/ ब्याज आदि की राशि निहित है और इसी प्रकार अपीलीय प्राधिकारी (अपर आयुक्त।) स्तर पर जिन अपील प्रकरणों में एक करोड़ से ज्यादा कर/शास्ति/ब्याज आदि की राशि निहित है, ऐसे बकायादारों के लंबित अपील प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निर्वतन किये जाने हेतु अपीलीय प्राधिकारियों द्वारा कैम्प किए जा रहे हैं। अन्य राज्यों/वृत्तों को भेजी गई आर.आर.सी. के संबंध में संबंधित राज्यों/वृत्तों से आपसी समन्वय स्थापित कर बकाया वसूली की कार्यवाही की जा रही है। जिन बकाया प्रकरणों में विभिन्न माननीय न्यायालयों से बकाया राशि स्थगित है, उनमें यथासंभव स्थगन समाप्त कराए जाने की कार्यवाही भी की जा रही है।
====================
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को
मंदसौर 14 जनवरी 23/ प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी, 2023 को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर होगी। अभ्यर्थी 16 जनवरी, 2023 से परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह विशिष्ट आवासीय विद्यालय जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित हैं।
=======================
मंदसौर। मल्हारगढ जनपद की ग्राम पंचायत झारड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच भगतराम यादव अपने पद शपथ 15 जनवरी रविवार दोपहर 12.35 बजे आमजनो की उपस्थिति मे दायित्व ग्रहण करेगें। सचिव दशरथ मालवीय ने बताया की शपथ ग्रहण संविधान के अनुसार पीसीओ रामलाल परिहार दिलाएगें। नवनिर्वाचित सरपंच श्री यादव के इस पदभारग्रहण मे ग्राम पंचायत के सभी वरिष्ठ एवं आमजनता सादर आमंत्रीत है।
इनरव्हील क्लब ने स्कूली छात्रा की वार्षिक फीस जमा की
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने बताया कि ‘‘विद्या दान सम दान जग में और न कोए। जो देवे सो धन्यवाद है, जो पावे कृतार्थ होए’‘। किसी को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने से बढ़ा कोई दान इस जग में नहीं है। देने वाला और पाना वाला दोनों धन्य है। क्लब द्वारा दिगंबर जैन कन्या हाई स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा चंचल रामप्रसाद पोरवाल साल भर की फीस समाजसेविका शशि मारू के माध्यम से एक गुप्त दानदाता के सहयोग से जमा करवाई गई। चंचल की शिक्षा में आर्थिक स्थिति बाधा बन रही थी जिसे क्लब द्वारा दानदाता के सहयोग से कम करवाया। जिनका क्लब सचिव कोमल परमार ने आभार व्यक्त किया।
शाला प्रभारी मोहम्मद उमर शेख ने बताया कि उनके व प्राथमिक शिक्षक सुखदेव बोरीवाल के आग्रह पर मुकेश जाधव की स्मृति में उनके भाई राजेश जादव द्वारा बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक सुमन प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक सुखदेव बोरीवाल, प्राथमिक शिक्षक तुलसीराम मालवीय, परसराम गायरी, मोहनलाल सिंधी, साथ ही ग्राम मिण्डलाखेड़ा व देवरी के उपसरपंच गोपीलाल जाटव, अम्बालाल पाटीदार, चमनलाल सेन, विनोद जाटव, राधेश्याम जाटव, विनोद चौहान, कस्तूरचंद जाटव और बच्चों के पालक उपस्थित थे।शाला प्रभारी उमर शेख ने जादव परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनशिक्षक श्री अखिलेश मेहता, पूर्व सरपंच उदयलाल पडियार, किशनलाल हागर, दीपक कुमावत, विनोद गोयल, राजेश व्यास, श्री राजेश बैरागी, शांता कुमावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती वंदना परमार ने किया एवं आभार श्रीमती कांती राठौर ने माना।
क्रिकेट सितारों के बीच दूधिया रोषनी से सरोबार हुआ आसमान
अब नूतन स्टेडियम में रणजी मैच के लिए षुरू होगे प्रदेषस्तर पर प्रयास
मंदसौर। 13 जनवरी की षाम नूतन स्टेडियम में क्रिकेट के बडे चेहरांे के बीच मंदसौर का आसमान दूधिया रोषनी में सरोबार होता नजर आया। अवसर था वात्सल्य प्रीमियर लीग की भव्य षुरूआत का। गनेडीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग की षुरूआत होते ही मंदसौर का माहौल क्रिकेटमय हो गया। सबसे महत्वूर्ण बात क्रिकेट प्रमियों और मंदसौर की जनता के लिए यह रही कि अब रणजी जैसे बडे टूर्नामेंट का आयोजन नूतन स्टेडियम में कराने के लिए प्रयास प्रदेषस्तर पर षुरू होगे। इस बात का आष्वासन एमसीए के चेयरमेन संजीव राव ने देते हुए कहा कि जल्द ही सर्वे टीम भेजकर पूरी प्रक्रिया यहां कराई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मप्र क्रिकेट एसोसिएषन के सचिव संजीव राव मंचासीन थे। विषिश्ट अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यषपालसिंह सिसौदिया और कलेक्टर गौतमसिंह, एसपी अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, पूर्व खिलाडी एवं अध्यक्ष जूनियर सिलेक्षन कमेटी एमसीए करणसिंह षेखावत मौजूद रहे। इस अवसर पर संजीव राव ने कहा कि मप्र किकेट एसोएिषन क्रिकेट के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार काम कर रहा है। विधायक यषपालसिंह सिसौदिया ने नूतन स्टेडियम में रणजी ट्राफी जैसे बडे मैच कराए जाने के लिए कहा है। मेरी भी इच्छा है कि मंदसौर के नूतन स्टेडियम में बडे टूर्नामेंट हो। सइके लिए जल्द ही एमसीए की टीम सर्वे कर प्रक्रिया प्रारंभ करेगी। आवष्यक सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसके बाद बीसीसीआई की टीम जांच कर हरी झंडी देगी। उन्होंने गनेडीवाल ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि खेलों को आगे बढाने के लिए ट्रस्ट के प्रयास सराहनीय है। सांसद सुधीर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि टीम मैदान में होती है तो जी प्रारंभ हो जाती है। टीम को लाने का गनेडीवाल ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है। छह टीम के मालिकों ने इस टूर्नामेंट में सहभागीता कर इसमें चार चांद लगा दिए है। प्रदीप गनेडीवाल के लिए उन्होंने कहा कि समाजसेवा, आद्योगिक विकास के लिए आप हमेषा आगे रहे हैं। खेलों को बढावा देने के लिए आयोजित इतना बडा टूर्नामेंट सराहनीय है। विधायक यषपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर में नूतन स्टेडियम और हॉकी टर्फ के रूप में बडी सौगात है। इस तरह का हॉकी टुर्फ मैदान इंदौर और उज्जैन में भी नहीं है। उन्होंने गनेडीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की जमकर प्रषंसा की। साथ ही कहा कि टीम मालिकों के रूप में जिन जोडों का चयन किया गया है। यह भी काबिलेतारीफ है। उन्होंने एमसीए के सचिव से नूतन स्टेडियम में रणजी जैसे बडे टूर्नामेंट के लिए अनुमति दिए जाने और आवष्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग मंच से की। संजय जगदाले ने कहा कि नूतन स्टेडियम जैसा बेहतरीन ग्राउंड बनाने में विधायक-सांसद को धन्यवाद देता हू। मुझे उम्मीद है कि वीपीएल हर साल नई उचाईयों को छूएगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्श से इस टूर्नामेंट को बीस-बीस अवर का होना चाहिए। गनेडीवाल चेरिटैबल ट्रस्ट के प्रदीप गनेडीवाल ने कहा कि हमारे साथ्ज्ञ कंधे से कंधा मिलाकर टीम ऑनर्स ने वात्सल्य प्रीमियर लीग की षुरूआत की है। हार जीत होती है, लेकिन खेल भावना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 1936 में इस जगह वोकेषनल इंस्टीटूयट को दादाजी द्वारा षुरू कराया गया था। इसके बाद इस जमीन को सरकार को दी। 85 साल पहले भी इसका उददेष्य यही था कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी बच्चों और युवाओं में जरूरी है।
स्टार ने जीता दिल
कार्यक्रम की भव्यता की विषेश बात रही तारे जमीन पर फिल्म के दर्षिल सफारी और इंडियन ऑइडल फेम विभोर पाराषर। इन दोनों को देखने के लिए मंदसौर जिले की जनता उमड पडी। दोनों ने ही की प्रस्तुति के दौरान लोग कुर्सी पर जमे रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
वीपीएल के षुभारंभा की भव्यता की गवाही दे रहा था मंदसौर का आसमान। इसके बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसमें गीत संगीत और बेहतरीन नृत्य ने लोगों का दिल जीत लिया।