समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 नवंबर 2023,

==================================
मतगणना के दिन जैन कॉलेज व लॉ कॉलेज में रहेगी पार्किंग व्यवस्था
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
मंदसौर 29 नवंबर 23/ सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुरागसुजानिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान उपस्थित थे। बैठक केदौरान सभी राजनीतिक दलों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बताया कि मतगणना शासकीय स्नातकोत्तरमहाविद्यालय मंदसौर में प्रथक प्रथक 8 कक्ष में 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हेतुसलंग्न गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के मोबाइल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर ( श्री कोल्ड चौराहेमंदसौर एवं जैन कॉलेजमंदसौर) में जमा करवाने हेतु सशुल्क व्यवस्था की जाएगी। मतगणना के दिन जैनकॉलेज एवं लॉ कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। उम्मीदवार व मुख्य अभिकर्ता के फोन के लिए प्रवेश द्वारके पास मोबाइल रखे जाने हेतु कम्युनिकेशन रूम की व्यवस्था कि गई है। इसी परिसर में प्रत्येक विधानसभाकि लिए दो-दो रूम के मान से कुल 8 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जिन में मतदान उपरांत ईवीएम को रखा गयाहै। यह स्ट्रांग रूम 3 दिसंबर को प्रातः 7 बजे अभ्यर्थियों तथा प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में खोले जाएंगे।प्रत्येक मतगणना कक्ष में ईवीएम के मतों की गणना हेतु साथ-साथ टेबल रखी गई है। एक कक्ष में रिटर्निंगअधिकारी तथा दूसरे कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व्यवस्थाएं देखेंगे। रिटर्निंग अधिकारी की कक्ष में एकटेबल पर डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस मत पत्रों की गणना होगी। मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु श्री कोल्डचौराहे से परिवर्तित मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रहेगा। यहां से पैदल होते हुए मतगणना स्थल पर अभ्यर्थीनिर्वाचन अभिकर्ता पहुंचेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। संपूर्ण मतगणना परिसरकी सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। मतगणना समाप्ति एवं परिणामों कीघोषणा उपरांत शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के परिसर से बाहर एवं संबंधित विधानसभा मुख्यालय एवंक्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस हेतु एसडीएम से अनुमति ली जाना अनिवार्य होगी ।
===========================
मतगणना कर्मियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण
मंदसौर 29 नवंबर 23/ आगामी 03 दिसम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना केकुशलतापूर्वक संपादन हेतु जिले के कुशाभाऊ ठाकरे सभा कक्ष में मास्टर ट्रेनर डॉ. जे के जैन एवं उनके सहायकटीम द्वारा मतगणना के लिए लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डाकमतपत्र की मतगणना किस प्रकार की जाना है, उसकी संपूर्ण प्रक्रिया एवं बारीकियां के बारे में प्रशिक्षार्थियों कोअवगत कराया गया। डाक मतपत्र मतगणना संबंध में समीक्षा व विधिमान्य किए जाने वाले मतपत्र के बारे मेंबताया गया।
मास्टर ट्रेनर द्वारा नियंत्रण यूनिट/कंट्रोल यूनिट के मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुवे उसेखोलना, उस पर लगे नंबरों का मिलान कैसे करना, सिलो की जांच करना व मतगणना संबंधी जानकारी दीगई। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के दौरान किस प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी है के बारे में बतायागया। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करतेहुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणनाके दौरान किए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी। इसके साथ ही मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिकप्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है इसकी जानकारीसे मतगणना कर्मियों को अवगत कराया गया। फोटो संलग्न
=========================
आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम
मंदसौर 29 नवंबर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए दिनांक 17 नवम्बर कोहुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतोंकी गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रात: 8बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों कीगणना प्रारंभ होगी।
पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रोंकी घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोगकी वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे।वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसकेअलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
======================
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधितरहेगा
प्रावधान के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों होगा दंडनीय
मंदसौर 29 नवम्बर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिताप्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता केदौरान 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल काआयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसीभी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31अक्टूबर 2023 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई थी।
श्री राजन ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क में यहप्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मतसर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित कीजाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीतिसे प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जोदो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।
=======================
प्रदूषण रोकने हेतु दशपुर इनरव्हील ने वेबीनार का आयोजन किया
पुराने अखबार से घरेलू उपयोग सामग्री बनाना सिखाया, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा ऑनलाइन जूम मीटिंग द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें 100 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया इस वेबीनार में स्पीकर हिलोनी शाह कोच्ची (केरल) द्वारा पुराने न्यूजपेपर्स को पुनः प्रयोग में लेकर घरेलू उपयोगी सामग्री बनाने एवं केतन सतासिया सूरत द्वारा प्लास्टिक पॉल्यूशन को रोकने और उनके उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
वेबीनार का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती बीना शाह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्वेता पोरवाल द्वारा किया गया। श्रीमती पोरवाल ने बताया कि यह वेबीनार पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया। वेबीनार के माध्यम से सभी को प्रदूषण न करने, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने आव्हान किया।
इनरव्हील प्रार्थना क्लब आईएसओ सोनम मेहता द्वारा की गई ।पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा दोषी ने दोनो स्पीकर्स का परिचय सभी को करवाया। वेबीनार का संचालन और भाग लेने वाले सभी सदस्य का आभार क्लब सचिव पीनल भुता ने किया। वेबीनार को सफल बनाने में क्लब सदस्य नीता रिछावरा ने भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।दोनो ही स्पीकर्स को क्लब द्वारा इनरव्हील क्लब लोगो वाले मोमेंटो और सर्टिफिकेट्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।वेबीनार का समापन राष्ट्रगान के साथ क्लब सदस्य राखी परवाल ने किया। इस वेबीनार को सफल बनाने में जिला 302,305,306 और 307 ने भी सहभागिता करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
=================
आचार्य देवेश यतींद्रसूरीजी म. सा.के जन्मोत्सव पर मंदसौर में असहाय को भोजन कराया व मिठाई वितरित की
मन्दसौर। पीताम्बर विजेता परिषद् संस्थापक आचार्य श्री यतींद्रसूरीजी म. सा.के जन्मोत्सव व दीपोत्सव के उपलक्ष्य में अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक व महिला परिषद् द्वारा अन्नक्षेत्र में असहाय लोगों को भोजन व मिठाई वितरण किया।
कार्यक्रम की शुरुवात गुरुदेव पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित श्रीसंघ अध्यक्ष गजेंद्र हिंगड़ संघ सचिव अशोक खाबिया, केंद्रीय प्रतिनिधि विजय सुराणा, राष्ट्रीय महिला परिषद सहमंत्री सुनिता खाबिया, प्रदेश शिक्षा मंत्री आभा दुग्गड, अध्यक्ष ललिता कर्णावट ने किया।
कार्यक्रम के लाभार्थी पारसमल हीरालाल हिंगड़ परिवार लाभ लिया। लाभार्थी राजेश विशाल हिंगड़ का बहुमान परिषद् के महामंत्री कमलेश सालेचा, वैयावच्चय मंत्री अपूर्व डोसी ने किया व संचालन सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने किया।
इस अवसर पर परिषद मंत्री मयूर सुराना, जितेंद्र लोढ़ा, आजाद सुराना, तरुण परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना महिला परिषद् महामंत्री टीना हिंगड़ तरुण परिषद् महामंत्री आदिश जैन, शुभम हिंगड़, सचिन हिंगड़, सरोज चपरोत, रश्मि चपरोत, माधुरी खाबिया, वंदना हिंगड़, तनु हिंगड़ आदि उपस्थित थे।
=========================