
==============================
मनासा। 29.6.23 को थाना मनासा पर अपराध के 297 / 23 पीड़िता द्वारा अपराध धारा 376 में दर्ज कराया गया जिसके आरोपी कैलाश दुआ को थाना मनासा द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रथम द्रश्ट्या यह मामला व्यापारी द्वारा ग्राहक महिला के साथ छेड़छाड़ और जबर्दस्ती करने का प्रतीत हो रहा था। बाद पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कमेश, वा मार्गदर्शन मे तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री यशस्वी शिंदे व उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध वैशाली सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुकडेश्वर संदीप तोमर व थाना प्रभारी मनासा उप निरीक्षक नीलेश सोलंकी के द्वारा सच से पर्दा उठाते हुए हनिट्रेप गैंग के संबंध में बड़ा खुलासा किया।
30.06.2023 को फरियादी अनिल पिता प्रहलाद दुआ नि० मनासा ने रिपोर्ट किया कि उनक चचेरे भाई कैलाश दुआ वाले बलात्कार के प्रकरण में राजीनामा करने की बात को लेकर आरोपीगणो द्वारा दबाव बनाकर धमकाकर दो लाख रूपये की अवैध वसूली की गयी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क 300 / 2023 धारा 384,34 भादवि में आरोपी महावीर व मुकेश शर्मा नि० भीलवाडा व उनके साथीयों को तत्काल पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु प्रभारी एसडीओपी सुश्री वैशाली सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर व थाना प्रभारी मनासा के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी।
जिनके द्वारा व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर गेंग में सम्मिलित सदस्यों 04 पुरूष तथा 03 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में अवैध रूप से वसुली गयी राशी भी जप्त की गयी। एवं अपराध के संबंध में विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी– 01 महावीर प्रसाद पिता हुकमीचंद खटीक उम्र 48 साल निo भीलवाडा 02 मुकेश पिता भैरूलाल शर्मा उम्र 30 साल नि० भीलवाडा 03 मनोज पिता भारतभुशण सोनी उम्र 47 साल नि० भीलवाडा 04 अरविन्द उर्फ अनिल पिता विष्णु सोनी उम्र 32 साल नि० जाट थाना रतनगढ, हाल मुकाम भीलवाडा, अन्य तीन महिला आरोपी गिरफ्तार
सराहनीय कार्य – निरीक्षक संदीप तोमर थाना प्रभारी कुकडेश्वर उनि0 निलेश सोलंकी थाना प्रभारी मनासा उनि० रंजना डावर, सउनि0 महेश गिरोटीया, सउनि० आनंद निषाद, प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल नीमच), प्रआर नरेन्द्र मालवीय, आर धर्मेन्द्र आर श्यामसिंह देवडा, आर हेमन्त सिंह सोनगरा, आर विनोद भाटी, आर मुकेश मछार, आर कुलदिप सिंह (सायबर सेल नीमच), आर पंकज राठोर, आर पंकज भलवारा, आर लोकेश मालवीय आर देवेन्द्र गुर्जर, आर दिपक सेन, आर प्रिया पाटीदार, मआर शेफाली पाटीदार, मआर पुर्णीमा तिवारी, म आर प्रिया पाटीदार, मआर खुशबु जाटव, सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।