मंदसौरमध्यप्रदेश

देश का दुर्भाग्य महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बारे में कई सांसद विधायक अधिकारियों को उनके बारे में नहीं मालूम-सत्येंद्र सिंह सोम

**************************

चंद्रशेखर आजाद की जन्म दिवस आओ मिलकर शपथ लें आजाद के देश में भ्रष्टाचारी नहीं रहेंगे- डॉ घनश्याम बटवाल

 मंदसौर -देश की आजादी के महानायक को के लिए स्थापित दशपुर जागृति संगठन द्वारा लगातार महान क्रांतिकारियों की विचारधारा को स्थापित करने के लिए संघर्षरत रहते हुए 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर बड़ी संख्या में दशपुर जागृति संगठन के देशभक्त कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ आजाद तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आजाद तुम शहीद नहीं हमारे दिलों में रहते हो आजाद के देश में भ्रष्टाचारियों का नहीं स्थान जैसे नारे लगाकर चंद्रशेखर आजाद के चरणों का जल के साथ उनके चरणों को धोया गया उनके कदमों पर चलने के लिए उनके चरणों पर कलावा बांधकर शपथ ली मस्तक पर तिलक लगाया गया हाथ में कलावा बनाया संगठन के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा भारत के अंदर भ्रष्टाचारियों का कमीशन खोरो का और जी ने आजाद के बारे में जानकारी नहीं है ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं दशपुर जागृति संगठन लगातार भ्रष्टाचारियों पर प्रहार कर रहा है सही दिशा में संगठन जा रहा है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कई भ्रष्टाचारी राजनेताओं की अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है उन्हें सपने आने लगे हैं कहीं अपना स्थान जेलों में ना आ जाए संगठन बहुत गति से कार्य कर रहा है आजाद परम शपथ लें हम अपने आपको इमानदार बनाते हुए कमीशन खोरो को भ्रष्टाचारियों को जेल में डलवाने में अपना समय धन लगाएंगे ।
आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एमपी सिंह परिहार हरिशंकर शर्मा ने कहा हमें खुशी है कि आज हम देशभक्त ड्रेस पहन कर आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए उनका जन्म दिवस प्रतिमा स्थल पर बना रहे हैं ।
इंजीनियर आरसी पांडे ने कहा मुझे आज जानकारी मिली इस प्रतिमा के गर्भ में गंगा जल गौ माता का गीत और भंवरा जन्मस्थली से से लाई गई माटी इस प्रतिमा के गर्भ में स्थापित है।
संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पौराणिक ने कहा कि हम बहुत गति से कार्य करेंगे और हमारा लक्ष्य क्रांतिकारियों की विचारधारा का देश बनाने का है उसके लिए शायद हमको अपने मार्ग से हटाया भी जा सकता है लेकिन हम बलिदान हो जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचारियों को कमीशन खोरो को जेल में डालना कर ही रहेंगे।
संगठन के युवा अरुण गौड विकास बसेर ने कहा कि आज स्वार्थ के युग में राजनीतिक पार्टियों में भी व्यक्ति इसलिए जाता है कि वहां पर उसे पद के साथ धन की भी पूर्ति होती है निस्वार्थ भाव से संगठन कार्य कर रहा है लेकिन आज एक भी नेता या नजर नहीं आ रहा है या नेता बनने से अच्छा है हम देश भक्त हैं हमें विश्वास है हमारे विचार आज नहीं तो कल देश को कमजोर करने वाले ताकतों को हटा कर ही रहेंगे ।
सीमा चौरडिया श्रीमती बिंदु चंद्रे ने बड़े उत्साह से कहा कि मात्र शक्तियों को राजनीति जाने से पहले उन्हें देशभक्तों की जानकारी पहले होना चाहिए कि हमें आजादी कैसे मिली है तब जाकर वह कहीं देश का नेतृत्व सही ढंग से कर पाएंगे आज आजादी के दीवानों की विचारधारा को स्थापित करने का समय है।
महेश शर्मा द्वारा देशभक्ति गीत आजाद तेरा यह बलिदान देश नहीं भूला है आजादी का तू दीवाना था मरने से कभी डरता नहीं ऐसा देश भक्त आजाद हमारा था राजाराम तमर अजीजुल्लाह खान खालिद देशभक्त नारों के साथ पूरे सदन को आजाद के देश में अब नहीं होंगे भ्रष्टाचारी हम तेरे हैं तेरे ही रहेंगे तेरा बलिदान रहेगा हमारे दिल में स्थान ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता संगठन के संरक्षक रविंद्र पांडे ने कहा दशपुर जागृति संगठन ने वह कार्य किया है जो कभी भी किसी भी संगठन के दिमाग में नहीं आया उन्होंने मांग की थी चौराहे हमारे क्रांतिकारियों के लिए सैनिकों के लिए देश भक्तों के लिए सुरक्षित रहना चाहिए धर्म और जाति के नाम पर रोक लगाई जाना चाहिए आज यह चौराया संगठन की मांग पर खड़ा है।
संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा यह देश का दुर्भाग्य देश के संसद में विधानसभा भवन में और कई देश के बड़े अधिकारियों एवं देश के कई जनमानस को महान क्रांतिकारियों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कितनी मुश्किलों से हमें आजादी मिली है उनकी आजादी का फायदा उठाते हुए अपने पद के साथ न्याय नहीं करते हुए लगातार भ्रष्टाचार कमीशन खोरी के आधार पर करो रुपए की संपत्ति खरीद रहे हैं लाखों रुपए की पार्टनरशिप ठेकेदारों में आज चल रही है मंच पर आकर कभी भी कोई भी राजनेता भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बोलता कहीं ना कहीं इनके हाथ भी इन भ्रष्टाचारियों में लिप्त हैं लेकिन हम भी विश्वास के साथ आजाद के चरणों पर हाथ रखकर कसम खाते हैं कि हम इनको जेलों में डलवाने तक अभियान जारी रहेगा देश प्रधानमंत्री से निवेदन है कि सभी राजनेताओं को अनिवार्य रूप से महान क्रांतिकारियों के बलिदान दिवस जन्मदिवस बनाने के लिए उनकी विचारधारा ऊपर चलने के लिए कहे इसके लिए संगठन अपना मांग पत्र भी भेजेगा।
संगठन के उपाध्यक्ष आशीष बंसल ने शपथ दिलाते हुए कहा कि आजादी के क्रांतिकारियों का यह देश अब बहुत जल्दी परिवर्तन लेगा यह सब अपनी आंखों से हम देखेंगे और हम मरते दम तक इनको नहीं भूलेंगे सुनील बंसल के द्वारा संगठन की ओर से यह भी कहा गया कि जितने भी नगर के शहीद स्मारक है उनको सुरक्षित एवं सुसज्जित रखने के लिए नगर पालिका को अलग से बजट रखना होगा हमारी मांगों को ध्यान देकर सुनना होगा चंद्रशेखर आजाद की जन्म दिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया मध्य प्रदेश के भाबरा गांव से से चलकर पूरे भारत के अंदर क्रांति की मशाल जलाते हुए अपने आप को छुपा कर कार्य करने वाले महान क्रांतिकारी 23 जुलाई को आज जन्म हुआ है हम सौभाग्यशाली कि हम मंदसौर नगरी के अंदर इस आज प्रतिमा स्थल पर हम खड़े हैं यह संगठन के प्रयासों की देन है दशपुर जागृति संगठन 12 वर्षों से सतत आंदोलन चलाते हुए एक नई क्रांति की शुरुआत करी है इसकी आवाज आने लगी है दिल्ली में भी संगठन की मांग को समर्थन मिल रहा है भ्रष्टाचार राजनेता भ्रष्टाचार अधिकारी भ्रष्टाचार ठेकेदार कमीशन खोर सभी में भय का वातावरण व्याप्त है यही संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि है यह जानकारी बालाराम  दड़िग ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}