भक्ति/ आस्थामंदसौरमंदसौर जिला
मातंगी धाम में मां की आराधना के साथ गरबों की धूम

===================
मंदसौर। अभिनंदन नगर एक्सटेंशन-2 में मोढ़ ब्राह्मण समाज की आराध्य देवी मोढ़ेश्वरी माता जिनकी स्थापना इसी वर्ष जनवरी में की गई थी। इस वर्ष प्रथम बार शारदीय नवरात्रि में मां की आराधना के साथ-साथ गरबों का आयोजन मातृशक्ति द्वारा किया जा रहा है। अलग-अलग शैली पर आधारित मां की आराधना गरबों के माध्यम से लाल, पीला, बंगाली लुक, नीला, राजपूती पोशाक, हरा, काठियावाड़ी, चुनरी, महाराष्ट्रीयन आदि शैली में गरबो का प्रस्तुतीकरण समाज के सदस्यों द्वारा सपरिवार किया जा रहा है। उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष श्री संजीव त्रिवेदी और सचिव मनीष तिवारी द्वारा प्रदान की गई। मोढ़ेश्वरी मां की चमत्कारिक मूर्ति के दर्शन लाभ ले ऐसी अपील भी की गई।