
/////////////////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट नागेश्वर तीर्थ में पिछले 10 माह पूर्व आचार्य श्री जिंन पियूष सागर सुरेश्वर जी की निश्रा में निकाले गए जैन पैदल यात्री संघ मैं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी उपस्थित हुए थे वहां पर आचार्य श्री की उपस्थिति में उन्होंने नागेश्वर तीर्थ में वृद्ध यात्रियों को तीर्थ परिसर में आने-जाने के लिए ई-रिक्शा देने की घोषणा की थीl उक्त घोषणा के तहत रविवार को नागेश्वर तीर्थ पीढ़ी के आलोट स्थित कार्यालय पर पूर्व सांसद गुड्डू ने 6 सीटर ई रिक्शा की चाबी नागेश्वर तीर्थ पड़ी सचिव धर्मचंद जैन को दी l इस दौरान गुड्डू का तीर्थ पड़ी के सचिव धर्मचंद जैन स्थानक संघ अध्यक्ष राजेंद्र पामेचा त्रि स्तुतिक संघ अध्यक्ष अनिल पारीक , सुभाष चत्तर, विमल जैन ठेकेदार, सिरेमल भंडारी , राजेंद्र पारीक बंटी संजय डूंगरवाल नरेंद्र आचलिया आदि ने उनका साल और श्रीफल से सम्मान किया है ।