मंदसौर जिलासीतामऊ

कार से जा रहे शामगढ़ के व्यापारी की बाइक सवार से हुई टक्कर , 7 घायल , 1 बच्ची की मौत

//////////

सीतामऊ- दोपहर बाद शामगढ़ से कार निकली थी , जिसमें शामगढ़ के व्यापारी रामलाल सेठिया और उनके ड्राइवर मौजूद थे , जो कि मंदसौर तरफ जा रहे थे , इस दौरान सीतामऊ क्षेत्र के सूरजनी क्षेत्र में चोमेहला से आ रही है , बाइक से टक्कर के बाद सात लोग घायल बताए जा रहे हैं , जिनका उपचार जारी है

एक ही मोटरसाइकिल पर पूरा परिवार था , 2 बालिका 1 बालक ओर पति-पत्नी , गाड़ी भी नई कल ही ली थी मात्र 95 किलोमीटर चली थी और आज 100 किलोमीटर कांटा आने से पहले ही एक्सीडेंट हो गया , सभी चोमैहला के थे , 1 बालिका की मौत हो गई है , बाकी 4 ओर अत्यंधिक गम्भीर घायल है जिन्हें रैफर किया गया है , मन्दसौर जिसमे बच्चे के दोनो पैर टूट गए है , बालिका की भी यही हालत है , बच्चो के पिता का भी पैर टूट गया और भी गम्भीर चोट लगी है , रामलाल सेठिया धनिया व्यापारी व ड्राइवर भी घायल है , मन्दसौर इंदौर रेफर की सूचना है

सूचना पर शामगढ़ के ग्रेन व्यापारी गोपाल फरक्या SR व साथी लोग मंदसौर पहुंचे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}