देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया से गूंज उठा पांडाल
लबालब भरा पंडाल मोबाइल की लाइट दिखाकर लिया संकल्प
*नीमच*
*डॉ. बबलु चौधरी*
नीमच की हवाई पट्टी पर आम सभा को संबोधित करते हुए मोदी जी ने कहा इतनी बड़ी तादात में जो आप मुझे आशीर्वाद देने आए हैं यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं। आपके अंदर जो एनर्जी हैं मुझे हेलीकॉप्टर तक सुनाई देती हैं। मोदी की गारंटी यानि हर काम होने की गारंटी हैं। लेकिन आज आपका मेरी प्रति विश्वास देखकर लग रहा हैं कि मुझसे भी बड़ी गारंटी हैं तो एमपी के नागरिकों की गारंटी हैं। एमपी के लोगो ने ठान लिया हैं कि फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही हैं। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीमच में आयोजित आम सभा के दौरान कही। पीएम मोदी ने मंच से डबल इंजन की सरकार के विकास के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
नीमच-मंदसौर जिले की सातों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज पीएम मोदी ने नीमच हवाई पट्टी के सामने एक विशाल आम सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मंच पर भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया, सांसद सुधीर गुप्ता, यशपाल सिंह सिसोदिया, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार, माधव मारु चंदर सिंह सिसोदिया, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार उपस्थित रहे। इस दौरान सत्यनारायण जटिया और सांसद सुधीर गुप्ता ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
पीएम मोदी ने मंच से डबल इंजिन की सरकार के कारण एमपी में हुए विकास को लेकर कहा कि एमपी में सुशासन की सरकार हैं। एमपी में भाजपा के कारण विकास और समृद्धि का ट्रेड रिकार्ड हैं। भाजपा ने प्रदेश में लाखों परिवार का जीवन बदला हैं। प्रदेश के कौने-कौने से एक ही स्वर उठ रहा हैं कि प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बन रही हैं। प्रदेश में मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र 10 लाख घर दिए हैं कोरोना और 15 महीने की कांग्रेस सरकार के कारण हम 07 लाख घर ही बना पाए अगर ये सब नहीं होता तो 10 लाख से अधिक घर बन जाते। 10 साल की भाजपा केंद्र सरकार ने मोबाइल, आधार और बैंक को आपस में लिंक करवाकर त्रिविद शक्ति दी हैं। जिसके कारण हर योजना का लाभ आज लाभार्थी के खाते में सीधे जा रहा हियँ।
पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री कहते थे कि में 1 रुपया भेजता हूँ तो अंतिम व्यक्ति तक केवल 15 पैसा पहुँचता हैं। उस समय पंचायत से लगाकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस सरकार थी तो ये 85 पैसे कौनसा पंजा खा जाता था। कांग्रेस की सरकार में केवल भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था। घोटालों की सरकार थी। कांग्रेस एक समस्या हैं और भाजपा समाधान हैं। कांग्रेस अस्थिरता और अराजकता का माहौल बना रही हैं। गुप्त समझौते कर खुलेआम साजिश रच रही हैं। एमपी को कांग्रेस से सतर्क रहना चाहिए। महात्मा गाँधी ईमानदारी के साथ राम राज्य लाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने आज़ादी के बाद देश को भ्रष्टाचार का किला बना दिया था।