कराते फाइट लीग मे पैरामाउंट एकेडमी ने सीतामऊ का परचम लहराया
सीतामऊ।जावरा में 4 व 5 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कराते फाइट लीग मे पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के 87 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे सभी उम्र वर्ग के खिलाड़ियों ने सहभागिता की ओर गोल्ड मेडल26 , सिल्वर मेडल41, ब्रोंज मेडल20 के साथ सुपर गोल्ड मेडल 30पोजिशन भी हासिल की कई राज्यों को पछाड़ कर आल ओवर चैंपियन शिप में द्वितीय स्थान प्राप्त स्कूल नगर और जिले का नाम रोशन किया कराते में बेस्ट ऑफिशल के रूप में संजय चौहान और दीक्षा सेन को भी सम्मानित किया गया एकेडमी के इस उपलब्धि पर पैरामाउंट एकेडमी के संचालक अमित जैन सुशील जैन ,अश्वनी यति , श्रीमति वंदना जैन ,प्राचार्य अनिल शर्मा और उप प्राचार्य श्रीमती वैभवी शर्मा एवम पैरामाउंट एकेडमी परिवार एवम अभिभावकगण एवम क्षेत्रवासियों ने छात्र छात्राओं को बधाई दी और उन के उज्ज्वल भविष्य की कामना कि।