मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक ग्राम मुल्तानपुरा में सम्पन्न

//////////////////////////
मंदसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री फारूक खान एवं प्रदेश सह संयोजक श्री सैयद अमजद अली के निर्देशानुसार एक अहम बैठक मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री यशपालसिंह सिसोदिया को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए ग्राम मुल्तानपुरा के सरपंच श्री मुख्तियार मथारिया की अध्यक्षता में एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के वरिष्ठ श्री शाक़िर हुसैन गढवी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मंदसौर के पूर्व जिला संयोजक शकील खान नूरानी, कुतुबुद्दीन बोहरा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंदसौर के जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी आशिक मलका, जाकिर लक्कड़, जुम्मा बगड़िया, जाहिद मथारिया, मुबारक मड़िया, मोहम्मद हनीफ कोका, रफ़ीक लश्करी, जब्बार दीपलिया, मंजूर मुल्ला, रफीक कन्ना, इकबाल शाह, मांगतिया लश्करी, ममदू बागड़िया, अख्तर मथारिया, नन्ना जंगू सहित आदि जन उपस्थित हुए। बैठक का संचालन अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने किया और आभार पत्रकार श्री आशिक मलका ने माना।
बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मंदसौर के पूर्व जिला संयोजक शकील खान नूरानी, कुतुबुद्दीन बोहरा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंदसौर के जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी आशिक मलका, जाकिर लक्कड़, जुम्मा बगड़िया, जाहिद मथारिया, मुबारक मड़िया, मोहम्मद हनीफ कोका, रफ़ीक लश्करी, जब्बार दीपलिया, मंजूर मुल्ला, रफीक कन्ना, इकबाल शाह, मांगतिया लश्करी, ममदू बागड़िया, अख्तर मथारिया, नन्ना जंगू सहित आदि जन उपस्थित हुए। बैठक का संचालन अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट ने किया और आभार पत्रकार श्री आशिक मलका ने माना।