रतलामतालराजनीति

100 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू के समर्थन में आए 

//////////////////

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

आलोट l जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा के कार्यकर्ता भी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन खुलकर समर्थन में आ रहे हैं , कांग्रेस के साथ- साथ भाजपा की फुट भी सड़कों पर नजर आ रही है l

विधानसभा क्षेत्र के गांव के भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू के कार्यालय पर पहुंचे वहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को जीताने की शपथ ली l सोनू बना अरवलिया भामा सुरेंद्र सिंह भोजा खेड़ी , राजेंद्र सिंह धापना दिलीप सिंह मूंज , मदन सिंह जलोदिया , शिवराज सिंह थूरिया , बंटी सिंह राठौड़ श्याम सिंह गोपाल सिंह बरढ़िया राठौर सहीत सौ से अधिक कार्यकर्ता थे।

वहीं कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के निष्कासन के बाद कई कार्यकर्ता भी गुड्डू के समर्थन में अब खुलकर सामने आने लगे है कार्यकर्ताओं को कहना है कि पार्टी किस-किस कार्यकर्ताओं को निष्कासित करेगी l

प्रेमचंद गुड्डू का जनसंपर्क मंगलवार को पिपलिया मारू से प्रारंभ हुआ उसके बाद पिपलिया सिसोदिया पिपलिया पिथा , हनुमंतिया , कराडिया , देवगढ़ , हिम्मत खेड़ी मोरिया कालखेड़ी निपानिया ताल राजला खजूरी देवड़ा पहुंचे जगह-जगह नुक्कड़ सभा भी आयोजित हुई इस दौरान गुड्डू ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बारे में कहा है कि जनता इनसे मुझे कि इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया है l आज भी जहां जा रहा हूं वहां समस्या सामने आ रही है l मैं जहां भी जा रहा हूं वहां सभी वर्गों का समर्थन मुझे मिल रहा है , खासकर नोजवानों में उत्साह दिख रहा है अब चुनाव जीताने की आपकी बारी है l कराडिया में रैली निकाली रेली का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया है lइस दौरान उल्फत सिंह परिहार कलसिया विजय सिंह परिहार भोजा खेड़ी , सरपंच उमराव सिंह गुर्जर नरवर सिंह हनुमंतिया , विनोद पाटीदार , कमल सिंह पिपलिया मारू , बालेश्वर पाटीदार अर्जुन पाटीदार संतोष चौहान समरथ गहलोत अरुण पाटीदार पिपलिया सिसोदिया विनोद , दशरथ पाटीदार राहुल चंद्रवंशी मांगीलाल चंद्रवंशी पिपलिया पिथा , विजय बना लसूडिया खेड़ी ,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}