नीमचजीरन

भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार के समर्थन में पालसोड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने, बढे खबर

नीमच भी जीतेंगे तथा मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार भी बनाएंगे- श्री तोमर 

पालसोड़ा -(समरथ सेन) दो दिनों से मैं मालवा के दौरे पर हूं आमजन का जो समर्थन और उत्साह भाजपा के प्रति दिखाई दे रहा है उसे आधार पर यह कह सकता हूं कि नीमच भी जीतेंगे तथा मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार भी बनाएंगे आज कांग्रेस के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि भी नहीं है कांग्रेस का एक नेता अपने को जय तथा दूसरा वीरू बता रहा है तथा फिर दोनों एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर देते हैं, सनातन धर्म को खत्म करने वाला कोई माई का लाल आज तक पैदा नहीं हुआ है पूर्व विधायक स्वर्गीय खुमान सिंह जी शिवजी की जन्मस्थली पर आया हूं तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उक्त बात भारत सरकार के कृषि एवंकिसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार के समर्थन में भादवा माता मंडल के ग्राम पालसोड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

भाषण की शुरुआत में ही तोमर ने स्वर्गीय खुमान सिंह शिवाजी स्मरण करते हुए कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वर्गीय शिवाजी के गांव में आया हूं वह भाजपा के वरिष्ठ नेता थे देश साक्षी है जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 हटाने के लिए सत्याग्रह किया था तब शिवाजी के शरीर में इतने गांव हुए थे कि उन्हें शिवाजी के नाम से विभूषित किया गया था।भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार को भावी विधायक बताते हुए तोमर ने कहा कि दिलीप सिंह परिहार को में वर्षों से जानता हूं वे युवा मोर्चा में काम करते थे तथा बाद में विधायक के रूप में किए गए विकासवादी कार्य आप सबके सामने हैं व्यापक दृष्टिकोण के आधार पर मतदान करना है नीमच में परिहार को तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है उनका कहना था कि 40 वर्षों से भगवान राम का मंदिर बने इसके लिए हजारों लोगों व साधु संतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है वर्षों से हम कहते आ रहे हैं कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। आप सभी ने मोदी जी को ताकत दी ही तथा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लाल के दर्शन हेतु जा सकेंगे।

तोमर का कहना था कि सनातन धर्म को कोई खत्म नहीं कर सकता है मुगल अंग्रेज तथा मशीनरी ने सनातन को कई नुकसान पहुंचाया हैं।परंतु सनातन को खत्म करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हो सकता। कांग्रेस के मती मारी गई हैं तथा वह सनातन धर्म का विरोध करने वालों के साथ खड़ी है हम सब का धर्म है मध्य प्रदेश को दूरदर्शा से बचाना है तथा भाजपा को बचाना है जाट कार्यक्रम से हेलीपैड पर पहुंचे श्री तोमर का भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार एवं पदाधिकारी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की- जनसभा को संबोधित करने के पूर्व पालसोड़ा पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दुपट्टा एवं माला पहनाकर कर कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया

इस अवसर पर यह थे उपस्थित सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जगदीश गुर्जर, नवल गिरी गोस्वामी, महेंद्र भटनागर, राकेश भारद्वाज, संतोष चोपड़ा, किरण शर्मा, हेमलता धाकड़, राकेश जैन,रामनारायण गुड्डू जाट, सुरेंद्र सिंह, शैलेश जोशी, मेहर सिंह जाट, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, अर्जुन सिंह सिसोदिया, मोहन सिंह राणावत, दीपक नागदा, सहित ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}