मंदसौर जिलासीतामऊ

झिलमिलाती झांकियो का निकला चल समारोह

 

लखन सेन

नाहरगढ- कई वर्षों से चली आ रही अनूठी परंपरा विजयादशमी के दूसरे दिन ग्यारस को नगर में निकलता है झिलमिलाती झांकियो का चल समारोह लगातार 14 वर्षों से नगर के युवा समाजसेवी ओम गिरी गोस्वामी द्वारा बनने वाली प्रत्येक झांकी को 7100 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है जिससे कई वर्षों से चली आ रही परंपरा चलती रहे । इस वर्ष भी 10 झांकियां दो डीजे एवं दो अखाड़े के साथ यह चल समारोह ननकी बाग हनुमान मंदिर से निकला जो परंपरागत रूट नामक्या बाग हनुमान मंदिर से निकलकर रामबाग रोड होते हुए है पूरा चौक हनुमान चौक त्रिवेणी चौक सदर बाजार नीम चौक गणेश चौक मोहल्ला बस स्टैंड खेड़ी मोहल्ला रावला मोहल्ला सेवा बस्ती माली मोहल्ला पंच तीर्थ हनुमान धनगर मोहल्ले होते हुए वापस हनुमान मंदिर पर जाकर चल समारोह का समापन हुआ । साथ ही दो अखाड़े ग्रुप जो झांकियां से आगे जगह-जगह अखाड़ा करते हुए चले जिसमें अखाड़ा के कलाकारों द्वारा एक से एक करतब दिखाए गए । युवाओं के साथ-साथ बालिकाओं ने भी अखाड़े में करतब दिखाएं । चल समारोह मार्ग में कई जगह अनेकों सामाजिक संकट संगठनों द्वारा स्वल्पाहार का आयोजन हुआ । नानकिया बाग हनुमान समिति द्वारा सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर के यहां दोनों अखाड़ा के उस्तादों कलाकारों रावण दहन समिति गरबा समिति झांकियां बनाने वाली समितियां एवं बाहर से आए अखाड़ा के कलाकारों का साफा श्रीफल माला से स्वागत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}