सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा प्रखंड में बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन

*********************
किशोर मलैया
सुवासरा :जय माता दी गरबा मंडल में संपन्न हुआ। मां की आराधना की आठवें दिन अष्टमी के पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सुवासरा द्वारा समस्त हिंदू समाज के नेतृत्व में शस्त्र पूजन एवं भारत माता की आरती की गई शस्त्र पूजन पुजारी राजेंद्र जी तिवारी ने कराया विशेष अथिति अशोक जी जैन व जिला सहसंयोजक जितेंद्र राठौर, प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ,नगर संयोजक सागर परमार ,मिलन प्रमुख देवराज सिंह ,दीपक चंदवंशी, सूरज चौहान, लोकेश राजगुरु , यश परिहार,भगवान दास बैरागी,कालू,सुरेंद्र सिंह ,संदीप कुमावत, टक्कू वर्मा एव जय माता दी गरबा मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे