भाजपा से नाराज विधायक केदारनाथ शुक्ला निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल करेंगे नामांकन
==========================
✍🏻विकास तिवारी
सीधी। भाजपा से नाराज विधायक केदारनाथ शुक्ला सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने यह ऐलान इंटरनेट मीडिया के साथ आम जनों से भी चुनाव यात्रा के दौरान कहा है केदारनाथ शुक्ला तीन बार विधायक रहे हैं। वर्ष 2013 से लगातार सीधी विधानसभा सीट के विधायक हैं। भाजपा से टिकट कट जाने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। उनके इस फैसले के बाद से भाजपा- कांग्रेस दोनों में हलचल मची हुई है।दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र से सांसद रीती पाठक भाजपा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस से ज्ञान सिंह को मैदान में उतरा गया है।
बता दें की केदारनाथ शुक्ला का नौवां चुनाव है। वह भाजपा के खाटी नेता मानें जाते हैं केदारनाथ शुक्ला ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 11 बजे स्थानीय पूजा पार्क में आम जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
आमजन को यह संदेश
केदारनाथ शुक्ला का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने आम जनता को बघेली में कहा है कि आप सबको पता है कि हम किन परिस्थितियों में चुनाव मैदान में है। हम सब के बल पर चुनाव मैदान में है। सब कोई आए और हमारा पर्चा दाखिल कराएं।
चुरहट से शरदेंदु नामांकन दाखिल करेंगे
सीधी जिले के चुरहट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वह चुरहट से चलकर अपने समर्थकों के साथ सीधी पहुंचेंगे। जहां वहां कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
======================