भाजपा प्रत्याशी श्री मारू के विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
सांसद सुधीर गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के सानिध्य में संपन्न हुआ में
नीमच मनासा
✒️✒️
भाजपा प्रत्याशी अनिरूद्ध (माधव) मारू के विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को सांसद सुधीर गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के मुख्य आतिथ्यि में हुुआ। मंदसौर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मनासा पर चुनाव कार्यालय खोेला गया है।
सांसद श्री गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस बार फिर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यकर्ता प्रमुख कड़ी आप सभी की मेहनत एक बार फिर श्री मारू को विधायक बनाएगी। हमारी पार्टी विचारधारा से जुड़ी पार्टी और यहां सभी एक जुट होेकर काम करते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी संबोधित किया। श्री पवन पाटीदार ने कहा हम सभी भाजपा कार्यकर्ता का एक लक्ष्य है मनासा से हमारे प्रत्याशी माधव मारू चुनाव जीते और प्रदेश में पुनः हमारी सरकार बने। 26 को कुकडेश्वर में बैठक की सूचना सुनी है ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है पार्टी विरोधी कार्य करने वाले वालों को बख्शा नहीं जाएगा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी सभी को पार्टी का काम करना है प्रत्याशी मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पार्टी ने जो निर्णय लिया मुझे पुनः उम्मीददवार बनाकर वह आप सभी को स्वीकार है या नहीं। श्री मारू की यह बात सुनते की उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी निर्णय को सर्वोपरी बताया और पूरा हॉल तालियों से झूंज उठा। बड़ा विचारणिय प्रश्न है जो लोग अनुशासन का पाठ पढाते थेे आज वह आज किस स्तर की राजनिति कर रहे है। हम नहीं चाहते बाहरी व्यक्ति। स्थानिय व्यक्ति हमाारा विधायक होेगा हम कभी भी बात कर सकते मैने मनासा विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया और आगे भी यह प्र्रयास अनवरथ जारी रहेंगे। आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से एक बार फिर हम चुनाव जीतेंगे और यह विकास की श्रृंखला निरतंर अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मदनलाल रावत, गोपाल गुर्जर, मुकेश डांगी, मनासा नप अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तीवारी, कुकडेश्वर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, रामपुरा नप अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र्र जागीरदार सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे