मालवांचल का सबसे भव्य दशहरा उत्सव आज कॉलेज ग्राउंड में मनाया जाएगा
//////////////////////////////////
प्रशासनिक अधिकारियों ने एक दिन पहले स्थल अवलोकन किया
मंदसौर। मालवांचल का सबसे भव्य दशहरा उत्सव कॉलेज ग्राउंड में विजयदशमी पर्व मंगलवार को दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में सायंकाल 6:30 बजे से आरंभ होगा। फतेहपुर सिकरी उत्तर प्रदेश के कुशल कारीगरों द्वारा रावण का 75 फिट और मेघनाथ व कुंभकरण के 41-41 फीट के पुतलों का निर्माण किया गया है।कोटा बूंदी की भव्य आतिशबाजी के नजारे रावण दहन के पूर्व यहां संपन्न होंगे। स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। साथ ही उत्सव में हजारों की संख्या में उपस्थित जन्मेदिनी को विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान करने का आव्हान भी किया जाएगा।
आयोजन की भव्यता और अंचल के सर्वाधिक भीड़ भरे इस उत्सव को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं आयोजन समिति द्वारा की गई है।
एक दिन पहले सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी , सीएसपी , सीएमओ नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग अधिकारियों ने प्रशासनिक अमले के साथ कॉलेज ग्राउंड आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और समुचित और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियो आवश्यक विचार विमर्श किया। इस दौरान समिति से जुड़े नरेंद्र अग्रवाल ने एसपी श्री सुजानिया व प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा और स्वरूप से अवगत कराया। इस दौरान यहां समिति के सचिव दिनेश नागर, नाहरु भाई, सुनील वैद्य ,चेतन जोशी, हेमंत अग्रवाल ,पंकज मित्तल , प्रांजल शर्मा अंकुश पालीवाल ,अनिल अग्रवाल, आशीष पालीवाल, बृजेश मारोठिया आदि भी मौजूद थे।
चूंकि नगर का यह सबसे भव्य उत्सव है जिसमें 50 हजार से भी अधिक जन्मेदिनी एकत्र होती हैं इस दृष्टि से सुविधा और सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया व प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति के पदाधिकारी में हुई चर्चा के अनुसार दशहरा उत्सव के संदर्भ में जो यातायात व्यवस्था निश्चित की गई है उसमें पार्किंग के स्थान इस प्रकार तय किए गए हैं.I
यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मेघदूत नगर, यश नगर, किटीयानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए जैन कॉलेज परिसर, डाईट परिसर, कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर में कार व अन्य बड़े वाहन पार्क किए जाएंगे। साथ ही मंदसौर शहर की ओर से आने वालों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था गर्ल्स कॉलेज , कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर, कॉलेज का उपयोग किया जा सकता है। उत्सव के दौरान संध्या 5:00 बजे से बड़े वाहनों का मार्ग डायवर्सन किया गया है बड़े वाहन जैसे यात्री बस, ट्रक लोडिंग वाहन आदि मंदसौर की ओर जाने वाले राम टेकरी से रेवास देवड़ा रोड होते हुए बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा तथा नीमच की ओर से आने यश नगर, कलेक्टट्रेड मार्ग होते रेवास देवड़ा रोड होते हुए राम टेकरी से सिटी में आयेंगे। जैन कॉलेज से सी कोल्ड चौराहे तक के मार्ग का उपयोग दशहरा उत्सव के अतिरिक्त आम आवाजाही में नहीं किया जाएगा। आम जनों से यह आव्हान किया गया है कि रावण दहन स्थल पर पहुंचने के लिए दो पहिया वाहनों को ही का ही ज्यादा उपयोग करें ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
दशपुर दशहरा उत्सव समिति के सर्वश्री नन्द किशोर अग्रवाल, डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ,बृजेश जोशी, नरेश चंदवानी , जगदीश चंद्र चौधरी, अध्यक्ष संजय वर्मा, प्रदीप भाटी , पहलाद डगवार , संतोष गोयल, सुभाष गंगवाल, दिलीप सेठिया, मनीष शर्मा, महेश दुबे ,राकी यादव, भूपेंद्र सोनी ,मनोज सांखला, ऋषभ पोरवाल, मुकेश गर्ग ,राजू कुमावत, पुष्कर राज कुमावत ,जितेंद्र पाटीदार, विकास सिंह बड़गोती ने नगर व अंचल वासियों से सब परिवार इष्ट मित्रों सहित दशहरा उत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता राजेश पाठक ने दी, I