अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक, पुलिस ने किया मर्ग कायम
अज्ञात कारणों क़े चलते लगाया फंदा
नीमच
रतनगढ़ थाना अंतर्गत डिकेन चौकी क्षेत्र के गांव दाता में सोमवार दोपहर एक आदिवासी युवक अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका मिला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद मर्ग कायम प्रकरण जांच में लिया।
सोमवार देर शाम डिकेन चौकी इंचार्ज शिवराजसिंह खींची से मिली जानकारी के मुताबिक,
डिकेन चौकी क्षेत्र के गांव दाता में सोमवार दोपहर बाद एक आदिवासी युवक प्रकाश पिता कारू लाल भील उम्र 30 के अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी।
घटना की जानकारी मिलते ही वे गांव दाता गए जहां युवक मृत अवस्था में फंदे से लटका हुआ था, मौका कार्रवाई के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाकर रतनगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। शिवराज सिंह खींची ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है,
लेकिन परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी घर से बाहर कहीं काम से गई हुई थी, जब वह लौट कर आई तब उसने पति प्रकाश को मृत अवस्था में फांसी के फंदे से लटका देखा।
फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है, तथा कारणों की जांच की जा रही है।