माता के जयकारे के साथ अलावदाखेड़ी से नालछा माता मंदिर तक बालाजी ग्रुप ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
मन्दसौर। महावीर फतेह करें सेवा संस्था बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम अलावदाखेड़ी से मां नालछा माता के दरबार तक संतों के सानिध्य में विशाल चुनरी यात्रा निकालकर 251 फीट लम्बी चुनरी माँ नालछा को अर्पित की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सनातनधर्मी सम्मिलित रहे।ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बताया कि बालाजी ग्रुप द्वारा सभी के सुख समृद्धि की कामना को लेकर प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा निकालकर मॉ नालछा को चुनरी अर्पित की जाती है। इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीण भक्तों की भागीदारी हो इस उद्देश्य से इस वर्ष मंदसौर से चुनरी यात्रा न निकालते हुए ग्राम अलावदाखेड़ी से चुनरी यात्रा निकाली गई।प्रातः 10 बजे चुनरी यात्रा अलादाखेड़ी स्थित बालाजी मंदिर परिसर से पूजा अर्चना के बाद संतों के सानिध्य में चुनरी यात्रा निकली। प्रारंभ में पूजन अर्चन महंत रामकिशोर दास जी महाराज, पं. दशरथभाई, पं. शिवकरण प्रधान, पं. शिवनारायण शर्मा, भागवत प्रवक्ता कृष्णकांत शर्मा मोया खेड़ा ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से समाजसेवी डॉ. भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, विनय दुबेला, कुमावत समाज के वरिष्ठ वरदीचंद कुमावत, सरपंच बादूलाल खोखर, बालाजी ग्रुप के ग्राम प्रमुख मंगल फ़तरोड, पंडित राजेंद्र नागर, भागवत धर्म प्रचारक पं. पुलकित नागर, गुलशन खोखर, लखन प्रजापत, उप सरपंच कैलाश गोंदी , गिरधारी लाल सुनार्थी, घनश्याम सिंह तोमर, मुकेश राठौर, विनोद चौहान, रतन कहार, विक्रम वर्मा, विशाल सोनी, मेघसिंह, पंडित कुलदीप शर्मा मांडवी, राज, विजय मकवाना, राहुल, मंगल सूर्यवंशी आदर्श डॉगर, कारूलाल प्रजापत सचिन बुगले, गोविंद, रघुनाथ, पप्पू, अक्षय, महेंद्र, गौतम, मंथन, संजय, मितेश सहित बड़ी संख्या में माताजी के भक्त शामिल हुए। सभी भक्त चुनरी को हाथों में थामे तथा माताजी के जयकारों के साथ नालछा माता मंदिर पहुंचे जहां माता को चुनरी व ध्वजा समर्पित की।