आदर्श ग्राम ओसारा की चौपाल पर बैठक संपन्न

आदर्श ग्राम ओसारा की चौपाल पर बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश शासन के अनुसार आदर्श ग्राम की कार्य योजना पर जन अभियान परिषद विकासखंड भानपुरा जिला मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह द्वारा आदर्श ग्राम ओसारा में रात्रि चौपाल की बैठक आयोजित की गई
कार्यक्रम का संचालन राजेश बैरागी नवांकुर संस्था प्रतिनिधि द्वारा किया गया एवं आदर्श ग्राम रूपरेखा से अवगत कराया गया उसके बाद आदर्श ग्राम में संस्कार केंद्र वाचनालय खोलने पर चर्चा की गई परामर्शदाता जगदीश मिश्रा द्वारा ग्राम में नशा मुक्ति विवाद मुक्त एवं किसानों से जैविक कृषि पर विस्तृत चर्चा की गई तथा परामर्शदाता ललित प्रजापति ने आदर्श ग्राम के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बताया वृक्षारोपण नर्सरी स्थापना स्वच्छता शिक्षा संस्कार केंद्र पॉलिथीन मुक्त ग्राम आदि विषयों पर बताया गया।
बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच शिवलाल अहीर नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति के कार्यक्रम समन्वयक राजेश बैरागी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बालचंद मीणा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की परामर्शदाता जगदीश मिश्रा ,ललित प्रजापति ,लोकेश कुमार जांगड़े,अनिल बागड़ी,शिवाजी बंबोरिया एवं छात्राएं पूजा अहीर माया पावेचा सुनीता अहीर एवं ग्रामवासी उपस्थित थे