मंदसौरमध्यप्रदेश

आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाए

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आगामी सभी पर्वों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मनाए। धार्मिक आयोजनों को किसी भी तरह से राजनीति का रूप प्रदान न करें। कोई भी आयोजन करें उससे पहले अनुमति जरूर लेवे। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में जो प्रतिबंध है, उसका पालन करें। आयोजन के दौरान अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो, संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। सभी आयोजन बड़े सोच समझकर आयोजित किया जाए। पोस्टर बैनर लगाने से पहले नगर पालिका की अनुमति एवं कर जरूर जमा करें। मूर्ति विसर्जन स्थल के संबंध में भी सूचना प्रदान करें। त्योहारों के दौरान एफएसटी एवं वीएसटी टीम लगातार कार्यवाही करेगी। इस दौरान प्रेक्षक की कार्यक्रमों पर नजर रहेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}