मंदसौरमध्यप्रदेश

‘हमारी परम्परा हमारी धरोहर’ तहत जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल  ने मनाया संजा पर्व

*********************************

संजा घर की बहन-बेटियों का प्रतिनिधित्व करती हैं – श्रीमती सेठिया

मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज  महिला मंडल द्वारा विलुप्त होती परम्पराओं को पुनर्जीवित करने व नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से रुबरु कराने के उद्देश्य से ‘हमारी परंपरा हमारी धरोहर‘ के तहत मालवा अंचल में श्राद्ध पक्ष में कुंवारी कन्याओ द्वारा बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाए जाने वाले पर्व संजा का आयोजन रखा गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की संजा बाई घर की बहन-बेटी का प्रतिनिधित्व करती हैं । ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में वह पीहर आती है और अपनी सखी सहेलियों के संग इस पर्व में सम्मिलित होती है ।सोलह दिन तक चलने वाले इस पर्व पर दीवार को गोबर से लीप कर गोबर से ही सोलह दिनों तक अलग अलग आकृतियां बनाई जाती है ।अंतिम दिनों में किला कोट बनाया जाता है ।रात्रि में सभी सखियां मिलकर आरती करती हैं और संजा के गीत गाती है ।
मिडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया की इसी परम्पराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किला कोट बनाओं प्रतियोगिता व संजा के गीत गाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया प्रतिभागियों ने संजा के परम्परागत गीत संजा तु बड़ा बाप की बेटी, संजा के सासरे जावागा ,काजल टीकी लो भई काजल टीकी लो, संजा तो के म्हाने छोटी छोटी झुमकी घडाईदो, संजा तो मांगे हरो हरो गोबर, संजा बई का लाड़ाजी जैसे गीतों की प्रस्तुतियां दी उपस्थित दर्शकों ने सभी की खुब सराहना की ।
 निर्णायक मंडल संतोष फरक्या व सरिता गुप्ता ने बालिका वर्ग में प्रथम  तृप्ति पोरवाल ,द्वितीय नंदिनी गुप्ता, महिला वर्ग में प्रथम  निधि गुप्ता, द्वितीय प्रमिला संघवी, तृतीय सुमित्रा सेठिया, किला कोट प्रतियोगिता में सोनम मोदी को घोषित किया ।सांत्वना पुरस्कार रेखा मांदलिया, सुनीता धनोतिया, अवनी गुप्ता को प्रदान किए गए ।इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल गीता धनोतिया, गीता पोरवाल कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, रानू सेठिया, हेमलता गुप्ता, शांति फरक्या, विजयलक्ष्मी महाजन, हेमलता दानगढ़, मनीषा पोरवाल, गुणमाला धनोतिया, आशा सेठिया, ममता मोदी, साधना मांदलिया, अलका मुजावदिया, संतोष मांदलिया, निर्मला गुप्ता, हंसा डबकरा, सुशीला घाटिया, इंदु फरक्या, लीला मंडवारिया, ममता मुजावदिया,जागृति सेठिया, किरण पोरवाल, पार्वती मंडवारिया, चंद्रकला फरक्या, किरण घाटिया, सुनीता पोरवाल, अलका गुप्ता के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन रानी रत्नावत व विद्या गुप्ता ने किया और आभार सचिव प्रमिला संघवी ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}