लोन बकाया होने पर वृद्ध को घर से निकाला की घटना को मानव अधिकार आयोेग ने लिया संज्ञान में

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल ’’09 मामलों में संज्ञान’’
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’09 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
लोन बकाया होने पर वृद्ध को घर से निकाला, सदमे से मौत
मन्दसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के गांव भील्याखेड़ी में एक वृद्ध की सदमे से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। लोन की किस्ते जमा नहीं होने पर वृद्ध को पलंग सहित घर से बाहर निकाल दिया था। घर से बाहर निकाले के बाद वृद्ध सदमे में थें। जिसके बाद बीते रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। मामलेे में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मन्दसौर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।