कर्मचारी संघनीमचनीमच
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं अन्य सहकारी संस्थानों के पेंशनर संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
************************************
ई.पी.एस 95 पेंशनर्स का आंदोलन होगा
नीमच। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं अन्य सहकारी संस्थानों के पेंशनर संघ की कार्यकारिणी की बैठक 7 अक्टूबर को संपन्न हुई।
इसमें जानकारी दी गई की ई.पीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति से जिला नीमच की इकाई की संबदृता एफीलेशन हो गया है। तदानुसार ब्रजेन्द्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष, रामप्रसाद नागदा उपाध्यक्ष, विश्वास जोशी सचिव, रामनारायण नागदा समन्वयक व मोहम्मद इलियास भाई कुरेशी सह-सचिव राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से नियुक्त किए गए हैं। निकट भविष्य में न्यूनतम पेंशन, महंगाई-भत्ता एवं चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति की मांगों को लेकर आंदोलन होगा। स्मरण रहे कि पूरे देश में 75 लाख पेंशनर्स है साथ ही पूरे देश में 6 करोड़ कर्मचारी कार्यरत है।आंदोलन देशव्यापी होगा जिसकी रूपरेखा बनाई जा रही है। बैठक में अध्यक्ष शंभाजीराव जाधव ,संरक्षक ओमप्रकाश खंडेलवाल, घीसालाल सुराह,कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्री उपाध्याय आदि उपस्थित थे।