श्रीराम कथा की सफलता पर आयोजकों ने दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी से लिया आशीर्वाद, माना आभार
नीमच। स्व. कंचनदेवी-प्रेमसुखजी गोयल व स्व. रोशनदेवी-मदनलालजी चौपड़ा की पुण्य स्मृति में गोयल एवं चौपड़ा परिवार द्वारा वात्सल्य सेवा समिति, श्री अग्रवाल ग्रुप नीमच व मंडी व्यापारी संघ के तत्वावधान में वात्सल्य की प्रतिमूर्ति दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से श्रीराम कथा का आयोजन शहर के दशहरा मैदान में 1 से 7 अक्टूबर 2023 तक किया गया था। आयोजन की सफलता पर श्रीराम कथा विश्राम के अवसर पर दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी ने श्रीराम कथा आयोजक संतोष चौपड़ा व अनिल गोयल को व्यासपीठ पर बुलाया और सफल आयोजन पर स्वस्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की। इस पर श्रीराम कथा आयोजक श्री चौपड़ा व श्री गोयल ने दीदी माँ से आशीर्वाद लिया तथा संयुक्त रूप संतोष चौपड़ा व अनिल गोयल ने जिले की धर्मप्रेमी जनता, शहर के विभिन्न समाज व सामाजिक संगठन, पत्रकार जगत, प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगरपालिका समेत प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से श्रीराम कथा में सहयोगी की भूमिका निभाने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रामकथा के सात दिवसीय आयोजन में श्रद्धालुओं, सेवाभावी संगठनों और हिंदू समाज के सभी वगा~ से जो एकता का परिचय दिया है और जो सहयोग किया, उसके लिए सभी का आभार।