सफाई व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने वाले जमादार पर पड़ी गाज 2 दिन का वेतन काटा

1 सफाई कर्मचारियों पर भी कार्रवाई
शामगढ़- नगर जनता का जनता के लिए स्वच्छ सुन्दर बना रहे आवर सुंदर बनने के साथ विकास के नित नए आयाम स्थापित करे इसको लेकर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू यादव सुबह-सुबह की वार्ड के भ्रमण पर निकल पड़े आपने सर्वप्रथम वार्ड नंबर 9 एवं 10 में सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी लि एवं असंतुष्ट दिखे आपने तुरंत ही सफाई कर्मचारियों को बुलाकर वार्ड नंबर 9,10 में साफ सफाई करवाई जमादार के संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर उसका दो दिन का वेतन भी काट लिया गया एवं एक सफाई कर्मचारी के भी एब्सेंट लगाई गई अपने वार्ड नंबर 9 ,10 6,5 एवं 4 में पहुंचकर सफाई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली वार्ड नंबर 4 में शॉमी भाई कालरा के मकान के पास बन रहे सीसी रोड का भी अवलोकन किया एवं साइ मंदिर के सामने पेवर ब्लॉक का भी निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान जलकल सभापति दिलीप कुमार वाधवा बंटी भैया समाजसेवी कृष्णकांत सेठिया ग्रामीण रमेश पाटीदार जमादार सुनील बाली मौजूद रहे