मंदसौरमंदसौर जिला

चन्दा डांगी ने प्रदेश सहसचिव का पदभार ग्रहण किया

 

मन्दसौर। अंतर्राष्ट्रीय जैन साहित्य संगम मध्यप्रदेश ईकाई के सहसचिव के पद पर कवयित्री और साहित्यकार श्रीमती चन्दा अजय डांगी मंदसौर ने रतलाम में आयोजित शपथ विधि समारोह में अपने पद की शपथ ग्रहण की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत सिंह कोठारी तथा विशिष्ठ अतिथि लायन्स क्लब 3233जी -1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री योगेन्द्र रूणवाल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीप हर्षदर्शी ने की । अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा ने विडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा संदेश दिया कि सन् 2024 मे गठित इस संस्था का उद्देश्य देश विदेश के सभी जैन साहित्यकारों और कवियों को मंच प्रदान करना है, जिससे जैन धर्म के सत्य अहिंसा और शान्ति के सिद्धांतों को जैन साहित्य द्वारा सम्पूर्ण विश्व मे प्रचार प्रसार किया जा सके ।
मध्यप्रदेश ईकाई संरक्षक कैलाश जैन ‘तरल’, अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, राजेन्द्र कांठेड, अजय जैन ‘भैया’, उपाध्यक्ष श्री पदमचन्द गांधी, सचिव डॉ के.के. जैन, सहसचिव श्रीमती चन्दा डांगी, संगठन सचिव श्री उमेश रचित, सांस्कृतिक सचिव श्री लोकेश सरगम, मीडिया प्रभारी श्री संदीप सृजन व कार्यकारिणी के सदस्यों को श्री हर्षदर्शी द्वारा माला, नवकार उपरणा व प्रतीक चिह्न प्रदान कर शपथ दिलाई  ।
स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय महामंत्री श्री मनोज मनोकामना ने दिया व के.के. जैन ने आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}