विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को जिताने जी जान से जुट जाए – जैन

****************
मंदसौर अभिनंदन मंडलम का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
मंदसौर – अब कांग्रेस पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है और कार्यकर्ता भी की जान से जुट जाना चाहता है हर कार्यकर्ता की एक ही ख्वाहिश मध्यप्रदेश में बने कांग्रेस पार्टी की सरकार और इसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने नगर के अभिनंदन क्षेत्र से की है l पार्टी के अभिनंदन मंडलम ने एक अनूठी पहल करते हुए उनके मण्डलम क्षेत्र में निवास करने वाले जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीयों,स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन अभिनंदन नगर स्थित माताजी के मंदिर परिसर में स: भोज के साथ रखा गया l सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का कार्य करने में जुट जाएं, कोई भी चुनाव लड़े कार्यकर्ताओं का मान सम्मान कभी कम नहीं होगा ,पार्टी द्वारा घोषित वचनों को ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र में निडर होकर प्रचार प्रसार करें l इस अवसर पर सभी अतिथियों का कुल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया वहीं अतिथियों द्वारा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों का भी फूल माला से स्वागत किया गया l
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर, युवक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सोमिल नाहटा, इंटक् जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमावत आदि ने भी इस अवसर पर संबोधित किया l इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि मनजीत सिंह टुटेजा, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी में सर्वश्री अजय लोढ़ा, कमलेश सोनी लाला, निर्विकार रातडिया ,सुनील बसेर, बबीता सिंह तोमर, इस्टा भाछावत,अनीता कोरी, मधु कड़ावत, सुरेश भाटी, रवि जायसवाल, मुकेश चनाल, राजेश सोलंकी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान, ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी सर्वश्री महेश मोदी, इसरार खान, दिनेश गुप्ता, गायत्री जैन,उस्मान मंसूरी, महेश रतनावत,श्रीद पांडे, रेनू कोरी, राधाबाई मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री राजनारायण लाड़,विजय जैन, अजय मारू ,शुभम कुमावत ,दशरथ राठौर डियर, पंकज जोशी, विश्वनाथ सोनी ,वकार खान, नितेश सतीदासानी, सेक्टर अध्यक्ष महेश गुप्ता विजय सिंह सिसोदिया अभिनंदन मंडलम के वरिष्ठ बाबूलाल डागा, लक्ष्मीनारायण कोठारी, गोपाल गुप्ता,अजीत बी एल सुरावत,राहुल सिंह,मदन पुरोहित ,संजय नागदा, शकील भाई,अनिल जैन, दीपक जैन, विनीता सोनी,सुनीता गुप्ता l महिला कांग्रेस शेयर ब्लॉक अध्यक्ष अनीता भदोरिया ,महिला कांग्रेस शहर मंडलम अध्यक्ष कृष्णा भट्ट, नेहा कनकमल जैन, गायत्री दवे, शकुंतला जाटव, पिंकी गोड़,दुर्गा ग्वाला, लता चौहान ,सरिता सोनी ,आरती चौहान ,योगिता बैरागी कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ प्रीति पाल सिंह राणा ने किया अभिनंदन मंडलम के अध्यक्ष अजय सोनी ने माना l