सुवासरा नगर का निर्माणाधीन बस स्टैंड फिर खटाई में,तीन माह बीतने के बाद भी निर्माण अधूरा
**********************************
सुवासरा – नगर का निर्माणाधीन बस स्टैंड फिर खटाई में पड़ गया है। लगभग 8 करोड़ की राशि से बनने वाले नवीन बस स्टैंड के पहले चरण का कार्य तीन माह पहले शुरू हुआ था। जिसमे 4करोड़ 50 लाख की लागत से 38 दुकानें, सीसी रोड़, पैवर ब्लॉक सहित लाइटिंग पोल का निर्माण होना है। लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी दुकानों का निर्माण अधूरा पड़ा हे और ठेकेदार ने काम भी बंद कर रखा है। इधर नगर परिषद ने अधूरे निर्माण में ही दो बार दुकानें नीलामी के लिए विज्ञप्ति निकाल दी। लेकिन परिषद को अभी तक इन दुकानों को खरीदने वाला नही मिला। इसका मुख्य कारण परिषद ने दुकानों की न्यूनतम राशि 15 लाख के करीब रखी। जिसके कारण बस स्टेंड के छोटे छोटे दुकानदार इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हे। क्योंकि बस स्टैंड पर अधिकांश छोटे घुमटी और ठेला लगाने वाले व्यापारी है। परिषद की योजना के अनुसार दुकानें नीलाम से जो राशि आयेगी उससे आगे का निर्माण होगा। इस योजना के चलते नवीन बस स्टैंड निर्माण का काम अब खटाई में पड़ गया। नगर परिषद के अनुभवहीन प्रतिनिधियों के कारण जिन गुमटी व्यापारियों ने वहां से गुमटियां हटाई थी उन्हे अब नई दुकानें लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
दो बार नीलामी विज्ञप्ति और मुनादी होने के बाद भी कोई इनको खरीदने नही आया तो परिषद अध्यक्ष अब परिषद की बैठक आयोजित कर अगला निर्णय लेने की बात कर रहे हे।
इनका कहना –
परिषद की बैठक में बस स्टेंड पर निर्माणाधीन दुकानें नीलामी पर चर्चा कर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
-सविता बालाराम परिहार
नगर परिषद अध्यक्ष सुवासरा
नीलामी राशि में संशोधन कर पुनः विज्ञप्ति निकाली जाएगी।
-यश निगम
इंजीनियर नगर परिषद सुवासरा