तीसरे दिन भी नीमच के तैराकों ने राजधानी में जीते 3 मेडल
-खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के तैराकों को मिले 3 गोल्ड समेत 15 मेडल
नीमच, 3 अक्टूबर (नप्र) । खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में नीमच के तैराकों का हर दिन दबदबा रहा। 3 दिन तक चली इस स्पर्धा में विभिन्न वर्ग में तैराकों ने हर दिन मेडल जीते। मंगलवार को अंतिम तीसरे दिन हुई प्रतियोगिता में भी 3 मेडल नीमच के नाम रहे। इसके साथ ही स्पर्धा में नीमच के तैराकों ने 3 गोल्ड के साथ 15 मेडल जीते है।
नीमच जिला तैराकी संंघ अध्यक्ष अशोक मोदी, खेल प्रभारी मीनाक्षी सिसौदिया व दीपक कुमावत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को तीसरे दिन भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में नीमच जिला तैराकी टीम को 3 ब्रांस मेडल मिले। इस प्रकार पूरी प्रतियोगिता में 3 गोल्ड मेडल के साथ कुल 15 मेडल नीमच तैराकी संघ को प्राप्त हुए। तीसरे दिन तैराक प्रथा हारोड़ को 100 मी. फ्री स्टाइल में ब्रांस, आद्रिका कविश्वर को 100 मी. बटर फ्लाई में ब्रांस, प्रथा हारोड़ को 50 मी. फ्री स्टाइल में ब्रांस मेडल मिला। साथ ही पृथ्वी ने 100 मी. फ्री स्टाइल में अपनी चौथी पोजिशन रखी। उक्त प्रतियोगिता में खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से गोल्ड मेडल जीतने वाले को 31000 एवं सिल्वर वाले को 21000 रूपए एवं ब्रांस मेडल वाले को 11000 एवं चौथी पोजिशन वाले को भी 11000 रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
इस प्रतियोगिता में सुधा सोलंकी एवं आयुष गौड़ एवं खेल विभाग से दीपक कुमावत ने टीम का भोपाल मंे मौजूद रहकर मार्गदर्शन किया। तैराकों की इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी,मेंटर प्रभु मूलचंदानी, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, दिलीप डूंगरवाल, शरद पाटीदार, मुकेश चतुर्वेदी, राकेश कोठारी, विष्णु मोदी, गोतम पटोदी, रामगोपाल मोदी, नरेश जोशी, प्रिया सेमुअल, रूबी चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करते हुए प्रेरित किया। साथ ही सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।