हुसैनी बोहरा समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर अमृत गार्डन में अशोक के पौधे लगाये

धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के आव्हान पर पौधरोपण किया

सीतामऊ।स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हुसैनी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के आव्हान पर समाज के वरिष्ठजनों ने सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, नप.सभापति विवेक सोनगरा, सभापति प्रतिनिधि विजय गिरोठिया के आतिथ्य में नगर के नवीन अमृत गार्डन में 11 अशोक के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर समाज के जनाब आमिल साहब ,शेख सादिक भाई शेख सादिक भाई, शेख तुराब अली, शेख हुसैन भाई, अब्देली विलायती, बाबू भाई, उनेद भाई, अली अजगर, मुस्तफा सहित समाज के वरिष्ठजन व युवा उपस्थित थे।
जनाब आमिल साहब ने बताया कि धर्मगुरु सैयदना साहब के आव्हान पर हम प्रकृति संरक्षण करते हुए नए पेड़ लगाएंगे इस कड़ी में हमने आज 11 अशोक के पौधे नव निर्मित अमृत गार्डन में लगाये है समाज वरिष्ठ जन व युवा जल्द ही हम बड़ी संख्या में पौधे लगाने की और अग्रसर है।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने बोहरा समाज के जब वरिष्ठजनों और युवाओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर समाज को इसी प्रकार आगे आना चाहिए और जिम्मेदारी के साथ एक-एक पौधा हमे लगाना ओर उसे पेड़ बनने तक उसकी सुरक्षा करना चाहिए। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के आव्हान पर एक पेड़ माँ के नाम पूरे देश मे पौधे लगाये जा रहे है। बोहरा समाज की इस पहल परिषद व नगर वासियों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।