जल जीवन मिशन की ब्लॉक स्तरीय भानपुरा में कार्यशाला हुई सम्पन्न

पी.आई.यू. मंदसौर द्वारा संचालित गांधी सागर 1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की सहायक क्रियान्वयन संस्था वर्ल्ड वाइड वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय एक कार्यशाला भानपुरा में आयोजित की गई जिसमें जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना गांधी सागर 1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के बारे में विस्तृत चर्चा हुई
जिसमें जनपद अध्यक्ष महोदय श्री विजय पाटीदार जनपद CEO श्री धर्मेंद्र यादव के द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें उपस्थित भानपुरा के समस्त जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं जल निगम से पधारे श्री दिनेश उपाध्याय CPM श्री पुरुषोत्तम राठौर DTL श्री अनुभव ताम्रकार SQCRE श्री राकेश TL श्री संदीप ढाकर SQC एवं ISA से श्री सुमित जोशी PM श्री सुनील कुमार PC व संस्था प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र जी चौधरी और समस्त आई एस ए स्टाफ जल निगम उपस्थित रहा और LCC से इंजीनियर श्री इंद्रजीत सिंह व SQC डिपार्टमेंट से इंजीनियर टीम भी उपस्थित रही